उत्तर प्रदेश क्राइम

ओवरब्रिज से बाइक गिरने से दो युवकों की मौत, पुलिस जांच में जुटी

Spread the love

ओवरब्रिज से बाइक गिरने से दो युवकों की मौत, पुलिस जांच में जुटी

 

 

सरसावा में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार दो युवक ओवरब्रिज से नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सरसावा सहकारी चीनी मिल के समीप बुधवार रात साढ़े नौ बजे हुई।

 

 

 

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल पुलिस ने चोरी की वारदात का किया त्वरित खुलासा — चोरी का माल 100% बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरसावा के मोहल्ला हरिजनान निवासी विकास (25) अपने साथी राजन (32) को बाइक से कहीं छोड़ने जा रहा था। जैसे ही दोनों बाइक से रेलवे ओवरब्रिज पर पहुंचे, बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और दोनों युवक ओवरब्रिज से लगभग 30 फीट नीचे खेत में गिर गए।

घटना के समय पास से गुजर रहे एक किशोर ने दोनों को लहूलुहान हालत में खेत में पड़ा देखा और तुरंत पीआरवी चालक को सूचना दी। पीआरवी चालक ने घटना की जानकारी सरसावा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को उठाकर पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज पिलखनी रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देशी शराब की कैंटीन में फायरिंग करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे।

 

 

 

 

दुर्भाग्यवश, मेडिकल कॉलेज में दोनों युवकों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने उनके पास से मिले मोबाइल फोन की मदद से दोनों की पहचान कर उनके परिजनों को हादसे की जानकारी दी। हादसे के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे। विकास का भाई प्रिंस ने बताया कि विकास उनका भाई था।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारों में मिलावटखोरी पर लगाम — खाद्य विभाग का निरीक्षण अभियान जारी

पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।