उत्तर प्रदेश आजमगढ़ क्राइम

वृद्ध दंपती की धारदार हथियार से  की हत्या जांच में जुटी पुलिस।

Spread the love

वृद्ध दंपती की धारदार हथियार से  की हत्या जांच में जुटी पुलिस।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

यूपी के आजमगढ़ जिले में दिल को दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया। निजामाबाद थानाक्षेत्र के कयामुद्दीनपट्टी परसहां गांव निवासी वृद्ध दंपती की रविवार की रात धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह जिसने भी दंपती के शव देखे वह कांप कर रह गया। हत्यारोपियों ने बड़ी ही निर्ममता से घर के बाहर सो रहे वृद्ध दंपती की हत्या की थी।जहां वृद्ध का चारपाई से हाथ-पैर बांध कर मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था तो वहीं वृद्धा के दोनों हाथों की कलाइयों को काट कर दूर फेंक दिया गया था। जिसे सोमवार की सुबह पहुंची पुलिस ने कुछ दूरी पर झाड़ियों से बरामद किया। वृद्धा का दाहिना हाथ तीन टुकड़ों में काटा गया था।

यह भी पढ़ें 👉  यू-प्रिपेयर’ परियोजना: उत्तराखण्ड में आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए बड़े स्तर पर कार्य शुरू

 

 

 

 

परिजनों ने बताया कि दंपती के शरीर पर जो भी जेवरात थे, उसे हमलावर ले गए। रविवार की रात विश्वनाथ व उनकी पत्नी शनिचरी घर के बाहर चारपाई पर सोए थे। देर रात दोनों के सिर, हाथ व पैर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। गांव के लोगों को सोमवार की सुबह जानकारी हुई। सूचना पुलिस और दंपती के पुत्रों को दी गई। इसके बाद परिजन व पुलिस पहुंची। आईजी अखिलेश कुमार व एसपी अनुराग आर्य भी पहुंचे। दंपती के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। दंपती के पुत्र अमरजीत के अनुसार, किसी से भी कोई रंजिश उसके माता-पिता की नहीं थी। वह हर दूसरे-तीसरे दिन यहां आते थे और मां-बाप का हाल-चाल लेकर लौट जाते थे।

यह भी पढ़ें 👉  सट्टा कारोबारियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 03 अभियुक्तों को सट्टा/जुआ खेलते हुए किया गिरफ्तार।

 

 

परिजनों के अनुसार, विश्वनाथ सोनकर ने लगभग 12 साल पूर्व पत्नी शनिचरा के मायके मीरपुर के पास परसहा गांव में तीन बीघा जमीन बैनामा कराई थी। इसी जमीन पर वह करकट डाल कर पत्नी के साथ रहता था। रविवार की रात धारदार हथियार से हमला कर दोनों की हत्या कर दी गई। जिसने भी सुबह उनके शव देखे उनकी रूह कांप कर रह गई। हत्यारों ने विश्वनाथ के हाथ व पैर पहले चारपाई में बांधा फिर मुंह में भी कपड़ा ठूंस दिया था। जिससे चीख न निकल सके।।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में बाघ का आतंक: पानी लेने गई बुजुर्ग महिला की मौत, ग्रामीणों का प्रदर्शन

 

 

 

पुलिस जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करने का दावा भी कर रही है लेकिन सोमवार की शाम तक उसके हाथ कोई ऐसे सुराग नहीं लग सके थे, जिससे हत्यारों तक पहुंचा जा सके। डॉग स्क्वायड, फोरेंसिंक टीम, एसओजी व सर्विलांस सेल के साथ ही महकमा ने हत्याकांड खुलासे के लिए पूरी ताकत लगा रखी है।