क्राइम रामनगर

घने जंगलों में अवैध कच्ची शराब की भट्टिया तोड़कर पुलिस ने लगभग 3200 लीटर लाहन किया नष्ट।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

*एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में शहरी क्षेत्रों के साथ ही दुर्गम वन क्षेत्रों में भी नैनीताल पुलिस की नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी, पीरुमदारा के घने जंगलों में अवैध कच्ची शराब की भट्टिया तोड़कर पुलिस ने लगभग 3200 लीटर लाहन किया नष्ट।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 02 चालकों को शराब पीकर वाहन चलाने पर किया गिरफ्तार, लाइसेंस निरस्तीकरण की भेजी रिपोर्ट*

 

 

 

एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को नशे के जाल का जड़ से खात्मा करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस क्रम में आज दिनांक *08.12.2022* को *श्री राजेश जोशी, प्रभारी चौकी पीरुमदारा* द्वारा पुलिस टीम के साथ चौकी *पीरूमदारा क्षेत्र में थारी के जंगल मे* चेकिंग व कांबिंग के दौरान अवैध रूप से संचालित कच्ची शराब बनाने वाली भट्टियों को तोड़ा गया। साथ ही *लगभग 3200 लीटर लाहन* भी नष्ट किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में योगासन चैंपियनशिप, नैतिकता और स्वास्थ्य पर विशेष जोर, बच्चों को अखबार से जोड़ने की चुनौती: घिल्डियाल।

 

 

*पुलिस टीम*
1.उप निरीक्षक राजेश जोशी चौकी प्रभारी पीरूमदारा।
2.कॉन्स्टेबल राजेश सिंह।
3.कॉन्स्टेबल परमिंदर सिंह।
4.कांस्टेबल कविंद्र सिंह।
5.कांस्टेबल विनोद कुमार।

*मीडिया सैल हल्द्वानी*
*जनपद नैनीताल।*