उत्तर प्रदेश क्राइम

बहन से छेड़छाड़ करने के विरोध में युवक की हत्या, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार।

Spread the love

उधम सिंह राठौर – सम्पादक

आलीगढ़ में 25 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना के पीछे बहन से छेड़छाड़ करने के विरोध में युवक की हत्या की गई थी. गुरुवार को युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका गया था। गुरुवार को सुबह वलीपुर से आगे बत्तो देवी इंटर कॉलेज के सामने नन्नू मल के खेत में रिंकू का शव पड़ा हुआ मिला था. सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की गई. वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस घटना के संबंध में मृतक के पिता राजकुमार ने शेरा, विकास, अनिल, साहू के खिलाफ थाना इगलास में मुकदमा दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में युवती से दुष्कर्म, मुरादाबाद के युवक और तीन दोस्तों पर मुकदमा दर्ज

 

 

गांव बलीपुर निवासी 25 वर्षीय पिंकू बुधवार की शाम से ही घर से गायब था. उसका मोबाइल भी बंद था. वहीं देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने पड़ोसियों, रिश्तेदारों में तलाश किया. लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल सका. गुरुवार को बाजरा काटने गए लोगों ने खेत में खून से लथपथ शव देखा, तो पुलिस और परिजनों को जानकारी दी. घटना में पुलिस ने चार लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए गांव के ही दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जांच में पाया कि दोनों आरोपी मृतक की बहन पर गंदी नजर रखते थे. पिंकू के टोकने पर रास्ते से हटाने के लिए वारदात को अंजाम दिया. पिंकू दो भाई, एक बहन है और मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था. दो वर्ष पहले पिंकू की शादी हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  भीषण सड़क हादसा: डीसीएम और ट्रक की टक्कर में तीन की मौत, एक घायल

 

 

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पिंकू को पहले घर से बुलाया. उसके बाद शराब पिलाई और शराब के नशे में ही बेरहमी से कत्ल कर दिया. पहले गोली मारी उसके बाद चाकू से प्रहार कर गला रेत किया

 

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में लाखों के गहने चोरी का खुलासा, नौकरानी और प्रेमी गिरफ्तार

 

घटना के बारे में एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपी मृतक की बहन से छेड़खानी करते थे. गांव के दो युवकों ने ही वारदात को अंजाम दिया. हालांकि परिवार के लोगों ने चार लोगों को नामजद किया था. वही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.