रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक
जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र से है जहाँ जसपुर पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। वहीं दोनों अभियुक्तों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पूरे मामले का खुलासा सीओ काशीपुर वन्दना वर्मा ने अपने कार्यालय में किया। सीओ काशीपुर वंदना वर्मा ने अपने कार्यालय में पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नशे के खिलाफ ऊधम सिंह नगर जिले पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार जनपद भर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
और लगातार नशे और नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। उसी क्रम में जसपुर पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस गिरफ्त में आए दोनों युवकों ने अपने नाम जीशान और फैजान निवासी भट्टा कॉलोनी जसपुर बताया। पुलिस ने अभियुक्त जीशान के पास से 360 और फैजान के पास से 240 नशीली टेबलेट बरामद हुई।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है। पुलिस को दोनों व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि वह दोनों नशीली टेबलेट उत्तरांचल मेडिकल स्टोर के मालिक ताहिर से खरीद कर लाए थे और ताहिर से खरीदने के बाद नशीली टेबलेट को अलग-अलग मोहल्लों में ले जाकर अधिक दामों में बेचते हैं।