उधम सिंह नगर क्राइम

136 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनो के साथ दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Spread the love

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधमसिंह नगर द्वारा द्वारा चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में चौकी कटोरा ताल पुलिस टीम द्वारा सरकारी अस्पताल के पीछे भाग में तू शातिर नशा तस्करों आदिल उर्फ जुम्मा तथा विशाल उर्फ विक्की को पकड़ा जिनके कब्जे से 136 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह नशे के इंजेक्शन से मेडिकल स्टोर काशीपुर तथा आशा मेडिकल स्टोर काशीपुर से बिना किसी डॉक्टर की सलाह व पर्ची की खरीद कर लाते हैं तथा उसे ऊंचे दामों में नशे के आदी लोगों को बेच देते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  “एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में सड़कों पर उतरी पुलिस – महिला सुरक्षा व यातायात अनुशासन पर फोकस”

 

 

 

 

 

आज भी वह नशीले इंजेक्शन इन मेडिकल स्टोर से खरीद कर नशेड़ीयों को बेचने आए थे,उप निरीक्षक नवीन बुधानी की फर्द बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है नशे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।
*बरामदा माल

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से उत्तराखण्ड में हवाई सेवाओं के विस्तार पर की चर्चा

 

 

 

 

1. 25 अदद नशीले इंजेक्शन tramadol hydrochloride brudol
2. 25 अदद नशीले इंजेक्शन Buprenorphine
3. 63 अदद नशीले इंजेक्शन evil pheniramine Maleate
4. 23 अदद नशीले इंजेक्शन mvil pheniramine Maleate
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1. आदिल उर्फ जुम्मा पुत्र बूंदू निवासी कालीबाग थाना काशीपुर जनपद उधमसिंह नगर
2. विशाल उर्फ विक्की पुत्र रामकिशोर निवासी बाल्मीकि कॉलोनी महेशपुरा थाना काशीपुर जनपद उधमसिंह नगर
*प्रकाश में आए*
1. दलविंदर सरदार सिंह मेडिकल स्टोर निकट होली चौक काशीपुर
2. नीरज अग्रवाल आशा मेडिकल एजेंसी निकट होली चौक काशीपुर
*पुलिस टीम*
1.SHO मनोज रतूड़ी……….. 2.SSI प्रदीप मिश्रा………….. 3.SI नवीन बुधानी…………… 4.SI धीरेंद्र परिहार…………… 5.का.प्रेम कनवाल…………… 6.का.गौरव सनवाल…………. 7.का.ईश्वर…………………… 8. का.सुरेंद्र……………………