पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त: एक अदत तमंचा 315 बोर और 02 अदत कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
थाना कुण्डा पुलिस द्वारा एक अभियुक्त के कब्जे से एक अदत तमंचा 315 बोर व 02 अदत कारतूस जिन्दा 315 बोर नाजायज बरामद
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उ0सिं0नगर द्वारा जनपद में चलाये जा रहे आपरेशन प्रहार के तहत समय-समय पर निर्देश दिये गये है। इस अभियान के तहत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक काशीपुर व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के पृयवेक्षण में कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक कुण्डा श्री दिनेश सिंह फर्त्याल के कुशल नेतृत्व में कल दि0-04.02.2024 को सूर्या पुलिस चौकी प्रभारी उ0नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद व उनके हमराही फोर्स द्वारा ठाकुरद्वारा उत्तर प्रदेश बॉर्डर के पास चैकिंग चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त फैय्याज के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर अवैध बरामद हुआ।
दौराने गिरफ्तारी ज्ञात हुआ कि अभियुक्त पूर्व में भी इस प्रकार के अपराधों में लिप्त है अपनी सुरक्षा के लिए अवैध तमंचा रखना बताया। उक्त माल बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार शुदा अभियुक्त फैय्याज पुत्र फरियाद निवासी ग्राम फरीदनगर थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के विरुद्ध मु0 FIR No-39/2024 धारा-25(1-ख)क आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। आज उक्त अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त–
1- फैय्याज पुत्र फरियाद निवासी ग्राम फरीदनगर थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)
अपराधिक इतिहास
1-मु0 FIR No.170/20 धारा-3/35 आर्म्स एक्ट चा0 थाना कुंडा
2-मु0 FIR No.400/2023 धारा 380/411 IPC चा0 थाना ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद)
3-मु0 FIR No.36/2024 धारा-25(1-ख)कआर्म्स एक्ट चा0 थाना कुंडा
4-मु0 FIR No.162/2021 धारा 380/457/411 IPC चा0 थाना-कुण्डा
बरामदगी माल
1. एक तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर अवैध
गिरफ्तारी व बरामदगी पुलिस टीम-
1- उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद
2-कानि.1030 कुन्दन भौर्याल
3-कानि0 978 चंदन सिंह