उधम सिंह नगर क्राइम रूद्रपुर

25 हजार का इनामी अन्तर्राज्जयीय शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियो वांछित/ ईनामी अपराधियों की धरपकड़ और गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये दिनांक 29/07/2022 को वादी इरफान खाँ पुत्र इकबाल खाँ निवासी ग्राम दोपहरिया थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंहनगर के तहरीर सूचना के आधार पर थाना पुलभट्टा में अज्ञात अभियुक्तगणों के विरुद्ध FIR NO- 103/2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया वादी मुकदमा ने बताया कि माह जुलाई में उनके पालतू जानवरों को एक वाहन में अज्ञात अभियुक्तगण चोरी कर ले गये उक्त घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी थी।

 

 

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलभट्टा पुलिस द्वारा दिनांक 30/07/22 को अभियुक्त अब्दुला उर्फ सलमान पुत्र बीर निवासी मजीद पुरा गली नम्बर 03 थाना हापुड उ0प्र0 को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त वाहन बैगनार कार संख्या DL3CAZ4184 बरामद की गयी थी उक्त घटना में प्रकाश में आया अभियुक्त मंसूर पुत्र जान मोहम्मद निवासी मजीदपुरा गली नम्बर 3 थाना हापुर (उ0प्र0) घटना के दिन से ही फरार हो गया था लगातार दबिशों के बाबजूद मंसूर अपने घर से भाग कर पहले कोलकत्ता से छपरा बिहार चला गया था।

यह भी पढ़ें 👉  लापता किशोर का शव बरामद, दोस्त से मिलने के बाद हुआ था गायब

 

 

न्यायालय श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट किच्छा दिनांक 21/12/2022 को अभियुक्त मंसूर का NBW और दिनांक 07/01/2023 को 82 सीआरपीसी का नोटिस जारी किया गया था अभियुक्त मंसूर की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर महोदय के द्वारा अभियुक्त मंसूर उपरोक्त के विरुद्ध 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था उक्त इनामी अपराधी की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सितारंगज महोदय द्वारा एक टीम गठित की गयी उक्त टीम द्वारा दिनांक 16/01/2023 को अभियुक्त मंसूर उपरोक्त को मुखबिर की सूचना पर रामपुर रेलवे स्टेशन के बाहर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  शराब के नशे में वाहन चलाने पर कार्रवाई, भीमताल पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर कंटेनर जब्त किया।

 

 

अभियुक्त के पास आरा जंक्सन से रामपुर तक का एक ट्रेन का टिकट एक मोबाईल फोन जानवर बेच कर कमाये गये पैसे से बचे हुए शेष 2100 रुपये नगद एक आधार कार्ड आधार नम्बर 719838345321 बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। पुलिस टीम की इस कार्यवाही पर उच्चाधिकारीगणों द्वारा प्रशसा की गयी है ।

यह भी पढ़ें 👉  नकली नोट खपाने वाले गिरोह का एसएसपी नैनीताल ने किया था पर्दाफाश* *एक और सदस्य सलमान खाँ भी आया नैनीताल पुलिस की गिरफ्त में*

 

 

ईनामी व वांछित गिरफ्तार अभियुक्त:-
मंसूर पुत्र जान मोहम्मद निo मजीदपुरा गली नम्बर 3 थाना हापुर (उ0प्र0)

बरामदगी- 2100 रुपये नगद, एक आधार कार्ड
अपराधिक इतिहास अभियुक्त-

1- FIR NO – 103/2021 धारा 379 भादवि थाना पुलभट्टा
2- FIR NO- 828/2022 धारा 3/25 आर्म्स अधि0 थाना हापुड उ0प्र0
3. FIR NO- 746/2021 धारा-379 भादवि थाना हापुड उ0प्र0
4. FIR NO- 990/2021 धारा 3/25 आर्म्स अधि0 थाना हापुड उ0प्र0
5.FIR NO-993/2021 धारा-4/25 आर्म्स अधि0 थाना हापुड उ0प्र0

मीडिया सेल ऊधम सिंह नगर पुलिस