दो दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग के साथ किया गैंगरेप, एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां तीन दरिंदों ने नाबालिग के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर घर पहुंची पीड़िता ने जब आप बीती घरवालों को बताई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की गई है।
मामला अंतू थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां 15 वर्षीय नाबालिग लड़की की आबरू उसके कथित प्रेमी ने अपने दोस्तों संग लूट लिया. किसी तरह दरिंदों के चंगुल से छूटकर घर पहुंची नाबालिग ने आप बीती परिजनों को बताई। शिकायत के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप और पॉक्सो समेत गम्भीर धराओ में एफआईआर दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी है।
बताया जा रहा है कि इलाके का रहने वाले प्रेमी ने नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसाया. जिसके बाद उसे गांव में सुनसान जगह मिलने के लिए बुलाया. लड़की के पहुंचने पर प्रेमी और उसके दो दोस्त वहां पर मौजूद थे. जिसके बाद नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. अपर पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि गैंगरेप का मामला सामने आया है।
परिजनों की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ अंतू कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।