उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

पुलिस ने मजार में हुई चोरी के मामले में शातिर चोर को किया” गिरफ्तार 

Spread the love

पुलिस ने मजार में हुई चोरी के मामले में शातिर चोर को किया” गिरफ्तार 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

दिनांक 13. 1. 2024 को कोतवाली काशीपुर पर वादी मुकदमा श्री सैय्यद हसीन मियां पुत्र एजाज हुसैन निवासी वार्ड नंबर 17 खेड़ा रूद्रपुर मैनेजर मजार इंद्रा चौक हमने तहरीरी सूचना दी की दिनांक 12/13जनवरी 2024 की रात्रि में अज्ञात अभियुक्त द्वारा मजार का ताला तोड़कर वहां रखे दान पत्र नकदी सहित चोरी कर लिए हैं उक्त आधार पर कोतवाली रुद्रपुर पर मुकदमा एफआईआर संख्या 21/2024 धारा 457/380भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया मामला धार्मिक स्थल में चोरी होने के कारण संवेदनशील होने पर उच्चाधिकारीगणो के आदेशानुसार चौकी प्रभारी रमपुरा SI नवीन बुधानी के नेतृत्व में तत्काल एक पुलिस टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सुरक्षित, सुगम और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा के लिए यात्रा से एक सप्ताह पहले सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की जाए- मुख्यमंत्री

 

 

पुलिस टीम द्वारा तत्काल आसपास के सीसीटीवी कैमरे तथा सुरागरसी पतारसी की मदद से पहाड़गंज कूड़े के ढेर के पास से सतीश कर मनोज कोहली को दान पात्र सहित रुपयों के गिरफ्तार किया गया जिसे मैने मा.न्यायालय पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने की रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से भेंट। प्रदेश में संचालित विभिन्न रेल परियोजनाओं के संबंध में की चर्चा।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

 

 

मनोज कोली पुत्र पूरनलाल निवासी वार्ड नंबर 24 रम्पुरा थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर उम्र 24वर्ष

बरामदा माल
1. 863 रुपये नकद2. दो अदद दानपात्र
3. एक अदद नुकीली सरिया

यह भी पढ़ें 👉  एसपी सिटी हल्द्वानी ने अवैध मदरसों के सत्यापन/सीलिंग ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को किया ब्रीफ, दिए निर्देश।