उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

पूल बट्टा क्षेत्र में अवैध पिस्टल मय मैगजीन मय 02 जिन्दा कारतूस सहित 01 खूंखार अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Spread the love

पूल बट्टा क्षेत्र में अवैध पिस्टल मय मैगजीन मय 02 जिन्दा कारतूस सहित 01 खूंखार अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधमसिंहनगर द्वारा धनतेरस व दीपावली पर्व के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को सक्रिय अपराधियो को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर व पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी सितारंगज महोदय के निर्देशन मे थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम द्वारा दिनांक 10/11-11-2023 देर रात्रि देर रात्रि सघन चेकिग अभियान चलाया गया इस दौरान कार नंबर UK06BE7008 होंडा एमेज वाहन चैकिग के दौरान दोपहरिया से आगे अंजनिया तिराहे पर रोकने का प्रयास किया गया किन्तु वाहन चालक वाहन को वापस मोडकर भागने का प्रयास करने लगा पुलिस टीम द्वारा घेर कर उक्त वाहन कार को पकड लिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने खेलो मास्टर्स गेम्स के प्रतिभागियों को दी शुभकामनाएं

 

 

 

 

चालक को वाहन से बाहर निकालकर नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली तो इसने अपना नाम आशुतोष भंडारी उर्फ आशू भंडारी पुत्र भूपाल सिंह निवासी ग्राम महराया रोड लालपुर थाना किच्छा जनपद उधम सिंह नगर बताया जामा तलाशी मे एक अदद नाजायज पिस्टल .32 बोर मय मैगजीन मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुए । पकडे गए आशुतोश भडारी से पिस्टल का लाईसेन्स आदि तलब किया तो दिखाने से कासिर रहा पूछताछ मे बताया कि सिमरनदीप सिंह ,सुखविन्दर उर्फ सुक्खा और मै आपस मे गहरे दोस्त है हमारा अपना गैंग है ,आजकल हमारे गैग का किच्छा क्षत्रे के खूंखार अपराधी गगनदीप सिंह के गैग के साथ झगडा चल रहा है वह लोग कही भी गोली चला देते है हमारे गैंग व गगनदीप के गैग का क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर आमना-सामना होता रहता है , इसी कारण मै अपनी सुरक्षा के लिए पिस्टल लोड करे रखता हूँ । आज भी मैं अपनी गैंग के सदस्य सिमरनजीत सिंह से उसके घर से मिलकर वापस लालपुर को आ रहा था, कि आप लोगो ने पकड लिया मेरे ऊपर पहले भी कई मुकदमे दर्ज है।

यह भी पढ़ें 👉  चाकू से हमला कर दहशत फैलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार"

 

 

 

 

घटना मे प्रयुक्त वाहन कार नंबर UK06BE7008 होंडा एमेज को एमवी एक्ट मे सीज किया गया है । बरामदगी के आधार पर अभि0 के विरूद्ध थाना पुलभट्टा मे FIR-251/2023 U/S-3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया है। अभि0 को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम की इस कार्यवाही की स्थानीय जनता द्वारा प्रसंसा की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  डा० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर शोभा यात्रा के दौरान हल्द्वानी शहर का यातायात /डायवर्जन प्लान जनपद-नैनीताल।

 

 

 

*गिरफ्तार अभियुक्तः-*

आशुतोष भंडारी उर्फ आशू भंडारी पुत्र भूपाल सिंह निवासी ग्राम महराया रोड लालपुर थाना किच्छा जनपद उधम सिंह नगर

*बरामदगी -*

1.एक अदद देशी नाजायज पिस्टल .32 बोर मय मैगजीन मय 02 जिन्दा कारतूस
2- कार नंबर UK06BE7008 होंडा एमेज

*मीडिया सेल*
*जनपद उधम सिंह नगर*