रुड़की उत्तराखंड क्राइम

एसबीआई के एटीएम से बदमाशों ने रात के समय धन उखाड़कर फरार, पुलिस तलाश में”

Spread the love

रुड़की, उत्तराखंड: एसबीआई के एटीएम से बदमाशों ने रात के समय धन उखाड़कर फरार, पुलिस तलाश में”

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

रुड़की, उत्तराखंड, 17 दिसंबर: उत्तराखंड के रुड़की जिले में बदमाशों का हौसला एक बार फिर बुलंद हो गया है। दरअसल, एक अद्वितीय तकनीक का इस्तेमाल करके बदमाशों ने रात के समय एसबीआई के एटीएम से धन को उखाड़कर अपने साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में उठा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  सट्टा कारोबारियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 03 अभियुक्तों को सट्टा/जुआ खेलते हुए किया गिरफ्तार।

 

मामले की दिलचस्पी यह है कि एटीएम की मशीन में लाखों रुपये का नगद था और बदमाशों ने इसे सीसीटीवी कैमरे में कैद कर दिखाया है। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज और शाहरी नक्से की सहायता से मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  लामाचौड़ चौराहे पर कच्ची शराब की बिक्री पकड़ी गई, आबकारी टीम द्वारा विधिक कार्यवाही की गई

 

मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने पहले एटीएम को गैस कटर के माध्यम से काटा, और फिर उसका धन लेकर फरार हो गए। इस दिवस्ता में, एटीएम की मशीन के अंदर का कैश भी जल गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का प्रहार: लग्जरी कार में 280 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

 

इस हलचल के बाद पुलिस ने सभी अज्ञात आरोपियों की तलाशी की शुरुआत की है और वे जल्दी ही गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही हैं।