उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

देवखड़ी हाइडिल, कलसिया गोला बैराज, रकसिया नाला व दमवाडूंगा क्षेत्र में जलस्तर बढ़ने पर पुलिस अलर्ट, सीओ सिटी मौके पर।

Spread the love

*देवखड़ी हाइडिल, कलसिया गोला बैराज, रकसिया नाला व दमवाडूंगा क्षेत्र में जलस्तर बढ़ने पर पुलिस अलर्ट, सीओ सिटी मौके पर।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

भारी वर्षा के चलते *देवखड़ी हाइडिल, कलसिया गोला बैराज, रकसिया नाला एवं दमुआडूंगा क्षेत्र* में पानी का बहाव काफी तेज हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय खेल दिवस पर रामनगर में निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता और फुटबॉल प्रदर्शनी मैच

*क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी* द्वारा लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर पुलिस कर्मियों को *अलर्ट मोड* में रहने हेतु निर्देशित किया जा रहा है।

* आसपास के लोगों को पुलिस द्वारा *लगातार अनाउंसमेंट कर सतर्क रहने* व सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की जा रही है।
* नाले-खाल उफान पर आने की स्थिति में जनता को खतरे की संभावना देखते हुए *समय रहते सुरक्षित स्थानों पर जाने हेतु जागरूक* किया जा रहा है।
* पुलिस कर्मियों को *बैरियर लगाने एवं संवेदनशील स्थानों पर निगरानी रखने* के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अब अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धा आयोजन के लिए तैयार हैं उत्तराखंड - मुख्यमंत्री

👉 जिला पुलिस *लगातार निगरानी व भ्रमण* पर है।
👉 आमजन से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें एवं सुरक्षा हेतु पुलिस की सलाह का पालन करें।

यह भी पढ़ें 👉  स्कूटी से चरस तस्करी कर रहे युवक को हल्द्वानी पुलिस ने दबोचा, 497 ग्राम चरस बरामद

📞 *सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर* :
112 / 9411112979