उत्तराखंड क्राइम रामनगर

पुलिस की कार्रवाई: रामनगर में जंगल में छिपी कच्ची शराब की भट्टियां ध्वस्त

Spread the love

पुलिस की कार्रवाई: रामनगर में जंगल में छिपी कच्ची शराब की भट्टियां ध्वस्त

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 

रामनगर, नैनीताल – उत्तराखंड पुलिस के नशामुक्ति अभियान के तहत पीरूमदारा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश और क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने करैलपुरी के जंगल में अवैध रूप से चल रही कच्ची शराब की भट्टियों पर छापा मारा और उन्हें नष्ट कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  "पी-कल्चर की ओर कदम – राज्य भर में विधायक खेल प्रतियोगिताओं से युवा ऊर्जा को नई दिशा"

 

 

 

2000 लीटर लहन किया गया नष्ट

छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब कसीदने के उपकरण और कई अवैध भट्टियां भी नष्ट कीं। मौके पर लगभग 2000 लीटर लहन (अवैध शराब बनाने का कच्चा माल) बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने वहीं नष्ट कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  वनभूलपुरा पुलिस ने 12 घण्टे में किया चोरी का खुलासा* *चोरी किये सोने-चांदी के आभूषणों व नगदी के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार*

 

 

 

पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई

इस सफल अभियान में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील सिंह धानिक के नेतृत्व में कई पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। टीम में शामिल सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं:

  • व0उ0नि0 प्रथम: मौ. यूनुस
  • उ0नि0: सुनील सिंह धानिक
  • हे0का0: राजेश कुमार
  • कानि0: मेघा चंद्र
  • कानि0: युगल मिश्रा
  • कानि0: भूपेंद्र सिंह
  • कानि0: विनीत चौहान
यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने की कुंभ 2027 की तैयारियों की समीक्षा

नशामुक्ति अभियान जारी रहेगा

प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी ने कहा कि पुलिस का यह अभियान क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ लगातार जारी रहेगा। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी पुलिस को दें, ताकि नशे के जाल को खत्म किया जा सके और समाज को सुरक्षित बनाया जा सके।