उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

एसएसपी के आदेश पर त्वरित कार्रवाई, शादी समारोह में फायरिंग के आरोपी पकड़े गए।

Spread the love

एसएसपी के आदेश पर त्वरित कार्रवाई, शादी समारोह में फायरिंग के आरोपी पकड़े गए।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

दिनांक 25.04.2025 को चौकी बिंदुखत्ता के प्रभारी उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह को सूचना प्राप्त हुई कि दीपक सती (उम्र लगभग 30 वर्ष), निवासी सुभाष नगर, बिंदुखत्ता, लालकुआं, नैनीताल, एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायर में घायल हो गया। घायलावस्था में उसे उपचार हेतु बृजलाल हॉस्पिटल, हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है।

 

घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल को त्वरित जांच के निर्देश दिए। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक लालकुआं दिनेश सिंह फर्त्याल ने पुलिस टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया तथा बृजलाल अस्पताल पहुंचकर घायल की स्थिति की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें 👉  NBW अभियान में चोरगलिया पुलिस की कार्रवाई — दो वारंटी गिरफ्तार

 

 

 

 

 

 

घटना का विवरण:
पूछताछ में घायल दीपक सती ने बताया कि वह एक विवाह समारोह में डीजे पर डांस कर रहा था। इसी दौरान उसके परिचित मनोज पांडे के हाथ में एक रिवॉल्वर थी। दीपक ने मजाक में राउंड निकालने की सलाह दी, जिस पर रिवॉल्वर से अचानक फायर हो गया। गोली मनोज पांडे की बाई हथेली को पार करते हुए दीपक सती की जांघ में जा लगी। घटना के बाद दोनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  *SSP नैनीताल मीणा के निर्देश पर चैकिंग अभियान सख्त, 17 वाहन सीज, 236 चालकों पर कार्यवाही* *डार्क ग्लास की ड्रामेबाज़ी अब नहीं चलेगी, ओवरलोडिंग का शो खत्म गाड़ी सीज*

 

 

 

प्रयुक्त अस्लाह एवं कानूनी कार्यवाही:
घटना में प्रयुक्त 32 बोर की रिवॉल्वर विनय पाठक उर्फ विक्की पाठक निवासी बकुलिया मोटाहल्दू के नाम पंजीकृत है। शस्त्र लाइसेंस की शर्तों के उल्लंघन के चलते पुलिस ने मनोज पांडे पुत्र मोहन चंद्र पांडे निवासी इन्द्रानगर-2, बिंदुखत्ता तथा विनय पाठक उर्फ विक्की पाठक निवासी बकुलिया मोटाहल्दू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने एक व्यक्ति को 70 पाउच कच्ची शराब खाम के साथ किया गिरफ्तार*

 

 

 

 

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 30 शस्त्र अधिनियम एवं धारा 125 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। प्रयुक्त अस्लाह को जब्त कर लिया गया है तथा धारा 17 आयुध अधिनियम के तहत शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट को प्रेषित कर दी गई है।

 

 

 

 

हिरासत में लिए गए आरोपी:

मनोज पांडे पुत्र मोहन चंद्र पांडे निवासी इन्द्रानगर-2, बिंदुखत्ता

विनय पाठक उर्फ विक्की पाठक निवासी बकुलिया मोटाहल्दू

पुलिस टीम:

प्रभारी निरीक्षक लालकुआं श्री दिनेश फर्त्याल

उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह

कांस्टेबल आनंद पुरी