उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

शिक्षिका ने झील में कूदकर  की आत्महत्या करने की कोशिश स्थानीय युवकों ने बचाई जान।

Spread the love

शिक्षिका ने झील में कूदकर  की आत्महत्या करने की कोशिश स्थानीय युवकों ने बचाई जान।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

भीमताल झील में शुक्रवार को एक प्रतिष्ठित स्कूल की शिक्षिका ने कूदकर जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। इस दुखद घटना में स्थानीय युवकों की सक्रियता से उनकी जान बचाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  "विद्यालयी शिक्षा में 851 नए अतिथि शिक्षक नियुक्त होंगे: डॉ. धन सिंह रावत"

 

महिला शिक्षिका का पति भीमताल थाने पहुंचा और घटना की सूचना प्राप्त की। पुलिस ने भी स्थानीय युवकों को सलाहकारिता के लिए सराहा है, जिन्होंने तत्परता से शिक्षिका को झील से बाहर निकाला।

 

यह भी पढ़ें 👉  "दुग्ध संघ अध्यक्ष पर महिला ने लगाया दुष्कर्म और धमकी का आरोप, लालकुआं थाने में FIR दर्ज; SSP नैनीताल के निर्देश पर जांच शुरू"

घटना के पश्चात, महिला शिक्षिका को उनके पति के साथ घर भेज दिया गया है। पुलिस जांच में जुटी है और घटना की पूरी जानकारी हासिल करने के लिए कार्रवाई कर रही है।