उत्तराखंड क्राइम नैनीताल हल्द्वानी

नैनीताल पुलिस का सख्त संज्ञान: मादक पदार्थों की तस्करी में गिरफ्तारियों पर कड़ी कार्रवाई

Spread the love

नैनीताल पुलिस का सख्त संज्ञान: मादक पदार्थों की तस्करी में गिरफ्तारियों पर कड़ी कार्रवाई

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के द्वारा जनपद नैनीताल में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

 

 

जिस आदेश के क्रम में हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी के द्वारा अपने अधीनस्थ सभी सर्किल के प्रभारियों को इस ओर विशेष ध्यान देने के लिए अभियानरत रहकर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। श्रीमती संगीता, सीओ लालकुआं के पर्यवेक्षण में डी 0 आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं द्वारा लालकुआं क्षेत्र में जगह–जगह पर विशेष चैकिंग के दौरान कार्यवाही में आरोपी सुरेंद्र सिंह उर्फ सोनू पुत्र रमेश सिंह निवासी ग्राम अहरका थाना/त0 रतिया जिला फतेहाबाद हरियाणा हाल निवासी नजीबाबाद किच्छा उधम सिंह नगर उम्र 20 वर्ष को बिंदुखत्ता क्षेत्र से बिना नंबर मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना में 168 पाउच कच्ची शराब को परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक गौरव जोशी चौकी प्रभारी बिंदुखत्ता कांस्टेबल तरुण मेहता कांस्टेबल अशोक कंबोज तथा कांस्टेबल वीरेंद्र रौतेला मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  नशे में धुत चालक को पुलिस ने पकड़ा: नैनीताल में सख्त चेकिंग अभियान

 

 

 

दूसरे आरोपी शिवचरण पुत्र गिरधर लाल निवासी विद्युत कॉलोनी घोड़ा नाला लालकुआं उम्र 58 वर्ष को काली मंदिर के पास विधुत कालोनी लालकुआं में 29 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस आरोपी को गिरफ्तार करने वाले टीम में कांस्टेबल आनंदपुरी कांस्टेबल चंद्रशेखर मल्होत्रा तथा कांस्टेबल कमल विष्ट शामिल थे आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किये गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड प्रांतीय सिविल सेवा- 2021 में चयनित अभ्यर्थियों ने किया मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित