उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

आदतन अपराधियों पर नैनीताल पुलिस की पैनी नज़र, वनभूलपुरा पुलिस ने 04 आदतन अपराधियों को किया जिला बदर।

Spread the love

*आदतन अपराधियों पर नैनीताल पुलिस की पैनी नज़र, वनभूलपुरा पुलिस ने 04 आदतन अपराधियों को किया जिला बदर।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

* प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा जनपद नैनीताल को *अपराध एवं नशे से मुक्ति दिलाने हेतु* समस्त प्रभारियों को अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

 

उक्त के क्रम में * हरवंश सिंह, एस०पी०सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी* के नेतृत्व में *आदतन नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले 04 अपराधियों को* जिनके विरूद्ध पूर्व में ही *थाना बनभूलपुरा* में नशीले पदार्थो की बिक्री एवं तस्करी करने के सम्बन्ध मे अभियोग दर्ज है, की *आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर* चालानी रिपोर्ट माननीय जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल महोदय को प्रेषित की गयी थी। *जिला बदर* का आदेश प्राप्त होने पर *चारों अभियुक्तगणों प्रत्येक को 06-06 माह की अवधि हेतु जिला बदर किया गया।* अभियुक्त गणों को जिला बदर 06 माह की अवधि के दौरान बिना अनुमति जनपद में प्रवेश ना करने की हिदायत मुनासिब की गयी।

*जिला बदर किये गये आदतन अभियुक्तों का विवरण-*
1- मुजाहिद पुत्र बाहर अली निवासी गफूर बस्ती वार्ड न0 24 थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल
2- हसीन पुत्र महेन्दी हसन निवासी गफूर बस्ती थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल
3- अब्दुल बहाव पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी नई बस्ती गोपाल मन्दिर के पास इन्द्रानगर थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल
4- रियासत पुत्र लियाकत निवासी नई बस्ती थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल।

यह भी पढ़ें 👉  "एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर अपराध नियंत्रण के लिए रात्रि चेकिंग अभियान जारी"

 

*पुलिस टीम-*
1-श्री नीरज भाकुनी (थानाध्यक्ष वनभूलपुरा)
2-उ0नि0 शंकर नयाल
3-अ0उ0नि0 कुशल सिह नगरकोटी
4-अ0उ0नि0 पुष्कर आर्या
5-हे0 कानि0 09 कमल पन्त
6-कानि0 420 सत्यजीत राणा