मित्र पुलिस ने रिया को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया।
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
दि0 04.11.23 को रिया पुत्री शिव सिंह रावत नि0 जमरिया जिला पौड़ी गढ़वाल जो घर से बिना बताए रामनगर आ गयी थी जिसे रोडवेज से स्थानीय लोगो द्वारा थाने पर लाया गया ।
उक्त रिया के परिजनो का पता लगाकर उसकी माता गीता देवी से फोन पर सम्पर्क कर अवगत कराया गया।
उक्त रिया को सकुशल उसकी माता गीता देवी पत्नी शिव सिंह व उसकी बहन प्रियंका पुत्री शिव सिंह नि0 जमरिया पौड़ी गढवाल के सुपुर्द कर रूखसत किया गया ।