उत्तराखंड क्राइम रामनगर

मित्र पुलिस ने रिया को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया।

Spread the love

मित्र पुलिस ने रिया को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया।

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

दि0 04.11.23 को रिया पुत्री शिव सिंह रावत नि0 जमरिया जिला पौड़ी गढ़वाल जो घर से बिना बताए रामनगर आ गयी थी जिसे रोडवेज से स्थानीय लोगो द्वारा थाने पर लाया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  31st व न्यू ईयर को लेकर CM धामी की सख्त हिदायत, SSP नैनीताल ने जारी किए कड़े सुरक्षा निर्देश

 

 

उक्त रिया के परिजनो का पता लगाकर उसकी माता गीता देवी से फोन पर सम्पर्क कर अवगत कराया गया।

 

 

उक्त रिया को सकुशल उसकी माता गीता देवी पत्नी शिव सिंह व उसकी बहन प्रियंका पुत्री शिव सिंह नि0 जमरिया पौड़ी गढवाल के सुपुर्द कर रूखसत किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल को नई पहचान देने की शुरुआत — 121 करोड़ की परियोजनाएँ धरातल पर