रामनगर: ग्राम प्रधान के विजयी जुलूस में बवाल, लाठीचार्ज में कई घायल
रामनगर के ग्राम टांडा मल्लू में पंचायत चुनाव के बाद विजयी ग्राम प्रधान सोनिया पुत्री अब्दुल सब्बार के जुलूस में उस समय तनाव फैल गया जब कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक लाठियों से हमला कर दिया। इस हमले में सोनिया के पिता अब्दुल सब्बार और उनके भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूत्रों के मुताबिक घायलों को ब्रजेश हॉस्पिटल और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
✔️ घटना की जांच जारी
✔️ पुलिस तफ्तीश में जुटी
✔️ गांव में तनाव, शांति बनाए रखने की अपील