विद्युत उपकेंद्र में तकनीकी फाल्ट की सुधार के लिए पोल पर चढ़े लाइनमैन की करंट लगने से मौत”
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
सहारनपुर जनपद के बेहट में विद्युत उपकेंद्र बेहट देहात के पथरवा फीडर की 11 केवीए की लाइन में आए तकनीकी फाल्ट को ठीक करने के लिए पोल पर चढ़े संविदाकर्मी लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई।पथरवा गांव निवासी साजिद (30) पुत्र इरफान बेहट देहात विद्युत उपकेंद्र पर संविदाकर्मी के तौर पर लाइनमैन का कार्य करता था। बुधवार की सुबह उसने उपकेंद्र से पथरवा फीडर की 11 केवीए की लाइन में आए फाल्ट को दूर करने के लिए शटडाउन लिया।