उत्तराखंड क्राइम रामनगर

“दिल्ली और उत्तराखंड में लिफाफा गैंग के अभियुक्तों की गिरफ्तारी:

Spread the love

“दिल्ली और उत्तराखंड में लिफाफा गैंग के अभियुक्तों की गिरफ्तारी:

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

पिछले वर्ष शिकायतकर्ता श्रीमती टोनी सक्सेना निवासी कानून गायन काशीपुर उ0सि0नगर द्वारा रामनगर पुलिस को तहरीर दी गई कि दिनांक 20-09-2022 को रामनगर से हल्द्वानी जाते समय कुछ अभियुक्तों द्वारा कार लिफ्ट देने के बहाने बैठाकर खुद को पुलिस बताकर फोन से पुलिस की रिकार्डिगं की आडियो चलाकर आगे चोरी होना बताया गया तथा वादिनी का कीमती सामान जिसमे रुपए लगभग 90 हजार व पहने हुए जेवरात एक लिफाफे मे रखकर वादिनी को लिफाफा बदलकर दूसरे लिफाफे मे जिसमे अखबार के टुकडे आदि को वादिनी को देकर गाडी से उतारकर भाग जाने की तहरीर के आधार पर थाना रामनगर पर मु0 एफआईआर नं0- 393/22 धारा 420 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जिले के मरीजों को अब सिटी स्कैन के लिए नहीं लगानी पड़ेगी मैदानी क्षेत्रों की दौड़ मुख्यमंत्री

 

एसएसपी नैनीताल द्वारा प्रभारी निरीक्षक रामनगर को मुकदमे का शीघ्र अनावरण करने के निर्देश दिए गए। प्रभारी निरीक्षक द्वारा पुलिस टीम गठित कर अनेकों सीसीटीवी खंगालने पर घटना में प्रयुक्त वाहन सं0- DL7CL-0406 नं0 प्राप्त हुआ। जिसकी जांच पड़ताल करने पर अभियुक्त गण 1- कमल उर्फ अली उर्फ सोनू उर्फ इंद्र पुत्र आनंदराम निवासी 34/397 त्रिलोकपुरी थाना मयूर विहार दिल्ली 2-प्रेमसागर पुत्र किशन लाल निवासी 10/158 खिचड़ीपुर मयूर विहार दिल्ली 3-रोशन पुत्र पूरनमासी निवासी 35/477 त्रिलोकपुरी दिल्ली का प्रकाश मे आना पाया गया । जिनकी गिरफ्तारी हेतु अथक प्रयास किये गये व NBW वारण्ट भी जारी करवाए गए थे परन्तु अभियुक्तगण लगातार फरार चल रहे थे। लेकिन अभियुक्तों द्वारा एक बार पुनः उक्त घटना को गोरखपुर मे भी अन्जाम दिया गया । जिसके आधार पर नैनीताल पुलिस द्वारा लिफाफा गैंग के मुख्य सरगना अभियुक्त कमल उर्फ सोनू को पूर्व में गिरफ्तार कर मा0न्यायालय पेश किया गया हैं इसी क्रम में शेष फरार अभियुक्त प्रेमसागर पुत्र किशन लाल निवासी 10/158 खिचड़ीपुर मयूर विहार दिल्ली 3-रोशन पुत्र पूरनमासी निवासी 35/477 त्रिलोकपुरी दिल्ली को आज दिनांक 1.11.023 को दिल्ली से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय पेश किया जा रहा हैं। गिरफ्तार अभियुक्तो का अपाधिक इतिहास लिया जा रहा हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जनपद में चलाया गया बृहद ई-रिक्शा एवं टैम्पो चैकिंग अभियान* *ताबड़तोड़ कार्यवाही, 108 ई रिक्शा/टैम्पो चालकों पर कार्यवाही, 12 हुए सीज, जुर्माना जमा*

 

पुलिस टीम
1-श्री अरुण कुमार सैनी – प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर
2–उ0नि0 जोगा सिहं कोतवाली रामनगर
3- हे0कानि0 149 सीपी अनिल कुमार – कोतवाली रामनगर।