तराई पश्चिमी वन प्रभाग की बड़ी कार्रवाई – चीतल मांस सहित 02 शिकारी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर व उप प्रभागीय वनाधिकारी वन सुरक्षा के निर्देशन मे आज दिनांक 17,09,2025 को वन सुरक्षा बल टीम द्वारा गस्त के दौरान प्रातः 9:30am मुखबीर खास की सूचना पर.मुख्य अभियुक्त जगत सिह उर्फ जकता पुत्र भवान सिंह हाल निवास ग्राम भूडी पोस्ट आफिस बन्ना खेड़ा बाजपुर के घर पर छापा मारा छापे के दौरान मौके से जगत सिह उर्फ जकता भागने मे सफल रहा अभियुक्त के घर पर पुरन सिह पुत्र श्री कुशल सिह ग्राम चननान गुलरबोझ ऊधम सिह नगर व मान सिह पुत्र पुरन सिह ग्राम खम्बारी बन्ना खेडा बाजपुर.को ग्राम भुडी.बन्ना खेडा बाजपुर से चीतल मांस 13•458 किलोग्राम तथा दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर उपयुक्त बरामद चीतल मांस जप्त कर वन अभिरक्षा में लेकर सुरक्षित बन्ना खेड़ा राजि वन क्षेत्राधिकारी को अग्रिम आवश्यक कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया .
टीम मे- अशोक कुमार टम्टा वन क्षेत्राधिकारी.विपिन विपिन चन्द्र पडलिया वन दरोगा, , रघुवर सिंह रजवार वन आरक्षी, मुराद अली , अजय रावत चालक
