उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

कोटाबाग गोलीकांड: दोनों आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद।

Spread the love

कोटाबाग गोलीकांड: दोनों आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद।

 

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

नैनीताल जिले के कोटाबाग क्षेत्र में 15 नवंबर 2024 को हुए गोलीकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जुए में हार-जीत के विवाद में गोली चलाने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किया गया है।

घटना का विवरण

वादी मनोज रजवार ने थाना कालाढूंगी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके चचेरे भाई विक्रम रजवार को अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मार दी। विक्रम को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच में सामने आया कि देचोरी गांव में निर्माणाधीन मकान में 7 लोग जुआ खेल रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने गडकरी से की मुलाकात, आपदा प्रभावित सड़कों व पुलों के पुनर्निर्माण को माँगा केंद्रीय सहयोग

कैसे हुई घटना?

पीड़ित विक्रम ने जुए में जीत हासिल की, जबकि आरोपी प्रदीप पांडे उर्फ मोंटू और रितेश कुमार उर्फ बबली हार गए। हारने के बाद मोंटू ने अवैध कट्टे में गोली लोड की और बबली ने गोली चला दी।

यह भी पढ़ें 👉  स्यानाचट्टी झील से जल निकासी के प्रयास तेज़, सीएम धामी ने दिए सख़्त निर्देश

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर एसपी सिटी हल्द्वानी और सीओ रामनगर के पर्यवेक्षण में थाना कालाढूंगी पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की।
मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को देचोरी गांव के पुराने पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से एक अवैध कट्टा और 7.65 एमएम का खोखा बरामद हुआ।

आरोपियों के नाम:

  1. प्रदीप पांडे उर्फ मोंटू: निवासी जललियागांजा, कोटाबाग।
  2. रितेश कुमार उर्फ बबली: निवासी हरिपुर कलियाजाला, कोटाबाग।
यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल के निर्देश पर ITI गैंग का सफाया – गैंग लीडर समेत 4 हवालात में

एसएसपी की चेतावनी

एसएसपी नैनीताल ने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी प्रकार की अराजकता या गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।

बरामदगी:

  • एक अवैध कट्टा।
  • 7.65 एमएम का एक खोखा।

गिरफ्तारी टीम:

  • थानाध्यक्ष पंकज जोशी।
  • उपनिरीक्षक रमेश पंत।
  • हेड कांस्टेबल मनोज कुमार।
  • कांस्टेबल ललित बिष्ट और होमगार्ड तनुज सती।

नैनीताल पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने यह संदेश दिया है कि अपराधियों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।