उधम सिंह नगर किच्छा क्राइम

अवैध पिस्टल तमंचा एवं कारतूस के साथ किच्छा पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

ऐंकर , उधम सिंह नगर जिले के किच्छा कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को चार पिस्टल एवं तीन तमंचे के साथ दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 76 कारतूस बरामद कर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। किच्छा कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस टीम को क्षेत्र में अवैध असलाह तस्करी की लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

यह भी पढ़ें 👉  बस अड्डे की अव्यवस्था के खिलाफ जनता लामबंद, जल्द समाधान की मांग।

 

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किच्छा पुलिस की टीम ने शमशेर सिंह एवं इश्मीत सिंह नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में अवैध पिस्टल कारतूस एवं तमंचे बरामद कर लिए। किच्छा पुलिस ने आरोपियों के पास से 32 बोर के चार पिस्टल एवं 315 बोर के तीन तमंचे सहित 76 कारतूस बरामद कर कब्जे में ले लिए। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों द्वारा उधम सिंह नगर जिले के तमाम क्षेत्रों में तमंचे एवं पिस्टल बेचने का काम किया जाता था। एसएसपी के अनुसार तमंचे एवं पिस्टल की बिक्री करने वाले सभी आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में कानून व्यवस्था ध्वस्त, पुलिस की लापरवाही से डरे ग्रामीण पुलिस की सुस्ती से बेखौफ बदमाश, दिनदहाड़े हमला और लूट

 

 

 

 

पुलिस की जांच में सामने आया कि 25 हजार में पिस्टल की खरीद करने के बाद आरोपियों द्वारा पिस्टल को 50 हजार में बेचा जाता था और 5000 वाले तमंचे को 12 हजार में आरोपी बेचने का काम करते थे। एसएसपी मंजूनाथ ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 10 – 10 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  देवघर में दिल दहला देने वाला हादसा, 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत