उत्तराखंड क्राइम नैनीताल हल्द्वानी

हाथ में हेलमेट टांगकर, नंबर प्लेट हटाकर, लाल नीली बत्ती जगमगाकर नैनीताल की सड़कों पर वाहन दौड़ना चालक को पड़ा महंगा।

Spread the love

हाथ में हेलमेट टांगकर, नंबर प्लेट हटाकर, लाल नीली बत्ती जगमगाकर नैनीताल की सड़कों पर वाहन दौड़ना चालक को पड़ा महंगा।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

 

प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा *सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने* हेतु *यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों* के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही तथा रात्रि गश्त के निर्देश दिये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल सम्पादन हेतु जिला मुख्यालय स्थित, दीवानी न्यायालय परिसर में, जिला बार संघ, आ टी ओ, एवं पुलिस विभाग, इंश्योरेंस कंपनियों, बैंक के साथ विशेष बैठक की गई।

 

 

 

इसी क्रम में दिनांक हरबंस सिंह एसपी क्राइम/ यातायात नैनीताल* के पर्यवेक्षण में सभी सम्बन्धितों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाया गया।

 

 

 

दिनाक- 03.10.2024 की *सघन चैकिंग अभियान में* जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले *180 वाहन चालकों के विरुद्ध* कार्यवाही करते हुए *06 वाहन सीज व 20 DL निरस्तीकरण की कार्यवाही कर 82,500 रुपये का राजस्व जमा किया गया।*

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जन प्रतिनिधियों को प्रदान किए जाने वाले प्रोटोकॉल के संबंध में एसओपी जारी करने के लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिए

 

 

 

नैनीताल रोड में चैकिग के दौरान *प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह द्वारा* एक *बाईक चालक* जो कि नैनीताल में डांट से माल रोड होते हुए घोड़ा स्टैंड में

 

 

 

*चालक द्वारा हेलमेट हाथ में टॉगकर, बाइक की पीछे की नंबर प्लेट गायब*, बाइक पर *लाल-नीली बत्तियां जगमगाते हुए सड़क पर बाईक दौड़ाने* पर *जो कि नियमों का स्पष्ट उल्लंघन* है। पुलिस द्वारा उसे रोककर नियमों से अवगत कराते हुए मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत *बाइक सीज कर आवश्यक कार्यवाही* की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  "महिला सशक्तिकरण विषय पर निबंध प्रतियोगिता: तृप्ति बनी विजेता"

 

 

 

 

*नैनीताल पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील* की है कि वे सड़क पर सुरक्षा नियमों का पालन करें और हेलमेट पहनें। बिना नंबर प्लेट और अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।