उत्तराखंड क्राइम नैनीताल हल्द्वानी

परिवहन विभाग के द्वारा दो दिनों की प्रवर्तन कार्रवाई में 102 वाहनों का चालान किए जिसमें 58 ओवरस्पीड के अभियोग में चालान किए गए।

Spread the love

परिवहन विभाग के द्वारा दो दिनों की प्रवर्तन कार्रवाई में 102 वाहनों का चालान किए जिसमें 58 ओवरस्पीड के अभियोग में चालान किए गए।

रोशनी पांडे  प्रधान संपादक

 

परिवहन विभाग के द्वारा दो दिनों की प्रवर्तन कार्रवाई में 102 वाहनों का चालान किए जिसमें 58 ओवरस्पीड के अभियोग में चालान किए गए। इसमें कार ,बस , ट्रक आदि वाहन सम्मिलित है।

यह भी पढ़ें 👉  "चुनाव से पहले SSP का साफ संदेश – नशे का धंधा बंद करो या जेल जाओ"

 

 

 

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी  जितेंद्र एवं परिवहन कर अधिकारी  गोविंद के द्वारा प्रवर्तन कार्रवाई की गई। इस प्रवर्तन कार्यवाही में परमिट शर्तों के उल्लंघन, टैक्स, फिटनेस , हेलमेट, सीट बेल्ट , भार वाहन में सवारियो का परिवहन आदि के साथ साथ 58 वाहनों के निर्धारित गति सीमा से अधिक गति में वाहन संचालन के अभियोग में की गयी। इस अवसर पर सहायक परिवहन अधिकारी  जितेंद्र, परिवहन कर अधिकारी  गोविंद के साथ-साथ परिवहन विभाग के  चंदन सुपयाल, गिरीश कांडपाल,  देव सिंह , चंदन ढेला, अरविंद हांकी आदि सम्मिलित रह

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: निष्पक्ष मतगणना के लिए नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर।