रूद्रपुर उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई में बंद कमरे में मिला शराब का जखीरा।

Spread the love

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई में बंद कमरे में मिला शराब का जखीरा।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रुद्रपुर शहर में आबाकारी विभाग की छापेमारी में एक बंद कमरे से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।शराब किसकी थी,यह अभी पता नहीं चला है। आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट के मुताबिक उच्च अधिकारियों के निर्देश पर रुद्रपुर की घासमंडी क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक बंद कमरे का ताला तोड़कर अंदर जांच की गई तो वहां पर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब के पब्बे बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा की धारण क्षमता बढ़ाने और सुविधाओं के विस्तार पर मुख्यमंत्री का जोर

 

 

यह शराब किसने रखी थी, प्रशासन इसका पता लगाने में जुटी है।बताया गया कि बुधवार को मोहल्ले के कुछ लोगों ने जिलाधिकारी और आबकारी विभाग को पत्र देकर कुछ लोगों पर अवैध शराब की विक्री करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद विभाग ने यह एक्शन लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व में की गई घोषणा के तहत जन मिलन केन्द्र की स्थापना हेतु 10 लाख 53 हजार धनराशि की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।

 

 

लोगों की मानें तो मोहल्ले में एक पूर्व पार्षद और कुछ अन्य लोग मिलकर शराब का धंधा कर रहे हैं, जिनमें दो शराब माफिया एक सफेदपोश के करीबी बताए जा रहे हैं, मोहल्ले में इनके द्वारा सड़क पर कब्जा कर दुकानें भी बनाई गई है, जिनमें अवैध शराब का करोबार होता है। जिससे मोहल्ले का महौल खराब हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  लामाचौड़ चौराहे पर कच्ची शराब की बिक्री पकड़ी गई, आबकारी टीम द्वारा विधिक कार्यवाही की गई