उत्तराखंड क्राइम रामनगर

रामनगर के जंगलों से जल्द हटेगा अवैध कब्जा, वन विभाग का बुलडोजर तैयार।

Spread the love

रामनगर के जंगलों से जल्द हटेगा अवैध कब्जा, वन विभाग का बुलडोजर तैयार।

 

सलीम अहमद साहिल  – संवाददाता

 

रामनगर।
रामनगर के विश्व प्रसिद्ध जंगलों में अवैध कब्जा जमाने वाले वन गुर्जरों के खिलाफ वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने जंगलों की संपत्ति और प्राकृतिक सुंदरता को बचाने के लिए सख्त कदम उठाते हुए 19 अतिक्रमणकारियों को बेदखली के नोटिस जारी किए थे। जवाब मिलने के बाद सभी के तर्कों को खारिज करते हुए अब बेदखली के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ में ड्रग माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा, 645 इंजेक्शन पकड़े गए

 

 

 

डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि तुमड़िया खत्ता और कुमगाडार खत्ता इलाके में कुछ वन गुर्जर अवैध रूप से जंगल की जमीन पर खेती कर रहे हैं। धान, गेहूं, मक्का और अन्य फसलों की खेती से जंगल का स्वरूप बिगड़ रहा है, जिससे न केवल प्राकृतिक संपत्ति को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि बहुमूल्य वन्यजीवों के अस्तित्व पर भी खतरा मंडरा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  श्रमिक कल्याण में बड़ा कदम: मुख्यमंत्री धामी ने 8,299 आवेदनों पर 24.85 करोड़ की राशि की डीबीटी से हस्तांतरण किया

 

 

कड़ी कार्रवाई की तैयारी

डीएफओ ने कहा कि जल्द ही अवैध कब्जा हटाने के लिए बुलडोजर चलाया जाएगा। यह कदम उन लोगों के खिलाफ है जो जंगल की भूमि का स्वरूप बदलने और पर्यावरणीय संतुलन को नुकसान पहुंचाने के दोषी हैं। अतिक्रमणकारियों पर रामनगर कोतवाली और वन विभाग में गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं।

 

जंगलों की खूबसूरती होगी बरकरार
वन विभाग की इस सख्ती से उम्मीद की जा रही है कि जंगलों का प्राकृतिक स्वरूप और उनकी खूबसूरती बनी रहेगी। डीएफओ ने कहा कि इस कार्रवाई का उद्देश्य जंगलों के संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखना है।

यह भी पढ़ें 👉  दि फैलो रिज़ॉर्ट बना मौत का कुंड – सुरक्षा इंतज़ामों की पोल खुली” “होटल प्रबंधन की लापरवाही ने ली जान, दि फैलो रिज़ॉर्ट सवालों के घेरे में” “रामनगर का दि फैलो रिज़ॉर्ट मौत का अड्डा, प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग” “स्विमिंग पूल में न लाइफगार्ड, न बचाव इंतज़ाम – जान पर खेल रहे रिज़ॉर्ट्स”

 

डीएफओ की अपील

डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वे जंगलों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से बचें और वन्यजीवों के संरक्षण में सहयोग करें। उनका कहना है कि यह कदम न केवल पर्यावरण के लिए जरूरी है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी अनमोल है।