उत्तर प्रदेश क्राइम

तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों में मारी टक्कर,,हादसे में मां और बेटी की हुई मौत,पुलिस ने कार को लिया कब्जे में।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

बहराइच जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र के मरौचा मोड बौंडी मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास ब्रेजा कार ने बाइक सवार को पीछे से ठोकर मार दिया। हादसे में मां और बेटी की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामगढ़ी के बढहिनपुरवा निवासी सुरेंद्र कुमार व गुड्डू अलग-अलग बाइक से होली के निमंत्रण के लिए ससुराल कैसरगंज थाना क्षेत्र के सफीपुर हसना जा रहे थे।

बौंडी-मरौचा संपर्क मार्ग पर स्थित पेट्रोल टंकी के निकट अनियंत्रित ब्रेजा कार ने दोनों की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें सुरेंद्र कुमार की पत्नी रंगीता (32), बेटा ऋषभ (03) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुरेंद्र कुमार (50) गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में यातायात नियमों के उल्लंघन पर संयुक्त चैंकिंग अभियान*

 

 

 

दूसरी बाइक पर सवार पर गुड्डू उर्फ पवन कुमार (36) व तीन वर्षीय अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना अध्यक्ष ने बताया घायल सुरेंद्र कुमार, गुड्डू व अभिषेक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है जबकि मृतक रंगीता व ऋषभ को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। ब्रेजा कार को कब्जे में ले लिया गया है। मामले में तहरीर मिली है। मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा पुलिस ने 01 सट्टेबाज को किया गिरफ्तार, मौके से नगदी व सट्टा सामग्री बरामद