दिनेशपुर उत्तराखंड क्राइम

अवैध रूप से बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे एक निजी अस्पताल को स्वास्थ विभाग ने किया सील।

Spread the love

अवैध रूप से बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे एक निजी अस्पताल को स्वास्थ विभाग ने किया सील

केशव कुमार संवाददाता

दिनेशपुर। बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से चल रहे एक निजी अस्पताल को स्वास्थ विभाग ने सील कर दिया। विभागीय कार्रवाई के समय अस्पताल संचालक समेत अन्य स्टाफ मौके से फरार हो गये।बता दे कि दिनेशपुर श्मशान घाट के पास न्यू लाइफ लाइन के नाम से अस्पताल संचालित हो रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  जमरानी बांध परियोजना के निर्माण में तेज़ी लाने के लिए दीपक रावत ने विभागों को निर्देशित किया

 

किसी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर कहा कि अस्पताल बिना पंजीकरण के चल रहा है।जिस पर स्वास्थ विभाग की टीम के साथ 14 अगस्त को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, तो पता चला की जिस महिला चिकित्सक ने नाम से अस्पताल का रजिस्ट्रेशन था वह अस्पताल छोड़ चुकी है।

 

अस्पताल में कोई कागजात भी नही मिले। बताया कि अस्पताल के संचालक ने दोबारा रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया है। जिस पर अस्पताल को रजिस्ट्रेशन नही होने तक अस्पताल को बंद रखने के निर्देश दिए गए। बावजूद इसके अस्पताल के संचालन की जानकारी मिलने पर शुक्रवार की रात 10 बजे के करीब दिनेशपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी ने डॉ. प्रदीप पाण्डे ने मौके पर जाकर देखा तो अस्पताल खुला हुआ था। उन्होंने इसकी जानकारी सीएमओ मनोज शर्मा को दी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने 45 नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए, कार्यक्षेत्र में पूरी लगन से काम करने का किया आह्वान

 

रात को गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ. संजीव सरना, दिनेशपुर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. प्रदीप पाण्डे ने पुलिस को लेकर अस्पताल में छापेमारी की तो वहां में ताला लटका मिला। बाद में स्वास्थ विभाग ने भी अस्पताल के शटर मे एक ताला अपना लगा दिया गया। सीएमओ के निर्देश पर शनिवार दोपहर बाद पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में अस्पताल को सील कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  CCTV फुटेज से हुआ खुलासा: काठगोदाम में आगजनी का आरोपी गिरफ्तार