डायल 112 में झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करना पड़ा भारी, खन्सयू पुलिस ने की 10,000 रुपये की चालानी कार्रवाई।
उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

डायल 112 में झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करना पड़ा भारी, खन्सयू पुलिस ने की 10,000 रुपये की चालानी कार्रवाई।

Spread the love

डायल 112 में झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करना पड़ा भारी, खन्सयू पुलिस ने की 10,000 रुपये की चालानी कार्रवाई।

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

डायल112 पर विक्रम सिंह निवासी सुआकोट पोखरी द्वारा सूचना दी गई कि गांव में झगड़ा हो रहा है और मुझे चाकू मार दिया गया है इस सूचना पर रोहिताश सागर थानाध्यक्ष खन्सयू द्वारा तत्काल थाना पुलिस को मौके पर भेजा गया तो सूचना असत्य पाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: हादसों पर अंकुश लगाने में नाकाम ARTO और परिवहन विभाग, अवैध वाहन दौड़ रहे बेखौफ।

शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि हमारा लेंटर पड़ा था , इसीलिए दारू पी ली थी, नशे में झूठी सूचना मेरे द्वारा दे दी गई।

 

यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग की चेतावनी : अगले 24 घंटे सावधान रहें उत्तराखंडवासी।

 

इमरजेंसी सेवा पर गलत सूचना देने तथा पुलिस को गुमराह करने के संबंध में शिकायतकर्ता विक्रम सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी ग्राम सुवाकोट पोखरी थाना खन्स्यू का धारा 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत ₹10,000 का कोर्ट का चालान कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।