रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक
देहरादून- थाना कोतवाली नगर और एसओजी की संयुक्त टीम ने फर्जी मार्कशीट और शैक्षणिक दस्तावेज बनाकर कमाई करने वाली गैंग का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से फर्जी मार्कशीट और दस्तावेज बरामद किए… वहीं एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कोतवाली नगर एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा एमडीडीए कॉम्प्लेक्स में दुकान संख्या एल 21 के ऑफिस में पहुंचे। जहां पर एक व्यक्ति कुर्सी पर बैठा मिला और जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राज किशोर राय बताया।
मौके पर ऑफिस में पुलिस को टेबल पर एक लैपटॉप एक डेस्कटॉप और एक प्रिंटर उनके कुछ प्राइवेट लैपटॉप से राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान परिषद के सीनियर सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन के फर्जी प्रमाण पत्र मिले। जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि लोगों से पैसे एडवांस में लेने के बाद फर्जी सर्टिफिकेट और शैक्षणिक प्रमाण पत्र बना कर देते थे।
वहीं एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपी के कब्जे से सीनियर सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन, सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन की फर्जी अंकतालिका आठ बरामद की गई है। इसके अलावा एक फर्जी प्रमाण पत्र एवं फर्जी माइग्रेशन प्रमाण पत्र की संख्या आठ वहीं सात बैंक की पासबुक भी बरामद की गई है। इसके अलावा पांच चेक बुक भी इसके कब्जे से बरामद हुई है। किशोर राय को गिरफ्तार कर लिया गया है उसे समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।