बाइक-ट्रैक्टर टक्कर में चार वर्षीय बच्चे की मौत, महिला घायल
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
कोतवाली क्षेत्र के परतापुर रोड पर बाइक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में चार वर्षीय मासूम और बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठी महिला घायल हो गई। घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गाजियाबाद स्थित पहलापुरी निवासी नौशाद की पत्नी अफसाना अपने चार वर्षीय पुत्र अजान को लेकर रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव शामली आई हुई थी।
मंगलवार की रात अजान की तबीयत खराब होने पर बुधवार को अफसाना एक रिश्तेदार आदिल के साथ बाइक पर उसे दवा दिलाने के लिए पिलखुवा जा रही थी। शामली-परतापुर मार्ग पर सामने से आ रही ट्रैक्टर-टॉली से बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें अजान की मौके पर मौत हो गई।
जबकि अफसाना और पहलापुरी निवासी आदिल गंभीर रूप से घायल हो गए। भिड़ंत इतनी भयंकर थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए रामा मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान आदिल की भी मौत हो गई। एसएचओ सुमन कुमार सिंह का कहना है कि अभी तक इस संबंंध में कोई तहरीर नहीं आई है, तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। ट्रैक्टर-ट्रॉली और क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया गया है।