उत्तर प्रदेश क्राइम

हाईटेंशन लाइन के छू जाने से कैंटर में आग,पांच लोग जख्मी, महिला भी शामिल”

Spread the love

हाईटेंशन लाइन के छू जाने से कैंटर में आग,पांच लोग जख्मी, महिला भी शामिल”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

जट्टारी-पिसावा मार्ग पर 15 अप्रैल की सुबह करीब नौ बजे शादीपुर नहर के समीप एक कैंटर में पटरी के ऊपर झूलती हाईटेंशन लाइन छू गई। इससे कैंटर में आग लग गई। इससे कैंटर सवार एक महिला सहित पांच लोग झुलस गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टप्पल पहुंचाया गया, जहां से तीन घायलों की हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव सुरक्षा के बीच नशे के सौदागर सलाखों के पीछे, एसओजी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई सफल

 

 

मरहला निवासी कैंटर चालक नगीन के अनुसार जट्टारी के गांव जरतोली निवासी गंगा प्रसाद शर्मा का घरेलू सामान लाने के लिए वह बुलंदशहर जा रहे थे। कैंटर में गंगा प्रसाद शर्मा सहित उनकी पत्नी आशा देवी, पूरन वर्मा, संजय चौहान व आलोक चौहान बैठे थे। शादीपुर गांव में सड़क बन रही है, इसलिए वह बगल की पटरी पर कैंटर उतारकर ले जा रहे थे तभी ऊपर मौजूद हाईटेंशन लाइन कैंटर को छू गई। मिट्टी में पहिये धंसने से उनमें आग लग गई।

वह खिड़की से खेतों की ओर कूदे और शोर मचाया। इस पर पहुंचे ग्रामीणों ने फोन कर बिजली घर से लाइन कटवाई और कैंटर में लगी आग बुझाई। इस दौरान कैंटर में बैठे लोग झुलस गए। सभी को ग्रामीणों की मदद से कैंटर से नीचे उतारकर टप्पल सीएचसी ले जाया गया, जिनमें गंगाप्रसाद शर्मा, आशा देवी व पूरन वर्मा की हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत, कई घायल – शिक्षा मंत्री ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश

 

 

संजय चौहान और आलोक चौहान को उपचार के बाद सीएचसी से ही छुट्टी दे दी गई। सूचना पाकर बिजली विभाग के अवर अभियंता ने मौका मुआयना किया। थानाध्यक्ष रोहित राठी ने बताया घटना की तहरीर नहीं मिली है। मामले की जानकारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव के दौरान रामनगर में हंगामा: बूथ पर विधायक और दरोगा के बीच तीखी नोकझोंक