पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के मामले में पांच ग्राफ्तार
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर के द्वारा आँपरेशन क्रेक डाउन/आँपरेशन प्रहार के अन्तर्गत चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक कुण्डा के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस द्वारा दिनांक 01/01/24 को चैकिंग के दौरान दिनांक 01/01/24 को 1-अभियुक्त राजीव कुमार पुत्र ओमप्रकाश 2-गुरमीत सिंह पुत्र बलवर सिंह 3-भरत सिंह पुत्र किरन पाल 4-अशोक कुमार पुत्र उदल सिंह 5-कुन्दन सिंह पुत्र मुन्नू सिंह निवासीगण ग्राम बाबरखेडा थाना कुण्डा जनपद उधमसिंह नगर सार्वजनिक स्थान पर हार जीत की
बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए कुल-6320/- रूपये व एक ताश की गड्डी में 52 पत्ते सहित ग्राम बाबरखेड़ा शमशान घाट चौकी सूर्या थाना कुण्डा से गिरफ्तार किया गया है। चौकी प्रभारी सूर्या उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद की फर्द बरामदगी के आधार पर जिनके विरूद्ध थाना कुण्डा पर FIR NO 02/24 धारा 13 जी0 एक्ट के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया। आज गिरफ्तार अभियुक्तगणों को मा0न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1-SHO श्री दिनेश सिंह फर्त्याल
2-उ0 नि0 राजेन्द्र प्रसाद
3-कानि0 1030 कुन्दन भौर्याल
4-कानि0 579 विनोद मेहता
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1-अभि0 राजीव कुमार पुत्र ओमप्रकाश 2-गुरमीत सिंह पुत्र बलवर सिंह 3-भरत सिंह पुत्र किरन पाल 4-अशोक कुमार पुत्र उदलसिंह 5-कुन्दन सिंह पुत्र मुन्नू सिंह निवासीगण ग्राम बाबरखेडा थाना कुण्डा जनपद उधमसिंह नगर।
बरामद माल
1- 6320 रूपये 52 ताश के पत्तो की गड्डी
2- मोबाइल फोन-03
3-जामा तलाशी-कुल ₹2000