उत्तराखंड क्राइम रामनगर

“जुआ खेलने के मामले में  में FIR दर्ज, 9220 रुपये की बरामदी और   ताश और फड़ बरामद”

Spread the love

“जुआ खेलने के मामले में  में FIR दर्ज, 9220 रुपये की बरामदी और   ताश और फड़ बरामद”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

दि0 08.08.24 को थाना क्षेत्रान्तर्गत चीता मोबाइल कर्म0गण कानि0 संजय सिंह व का0 जसवीर सिंह द्वारा जुआ खेलते हुए अभि0गण 1. राम सिंह पुत्र ध्यान सिंह नि0 सल्टा मर्चूला अल्मोड़ा 2.कमल किशोर पुत्र रमेश चन्द्र आर्या नि0 टेड़ा रोड रामनगर नैनी0 3. राजेन्द्र सिंह मेहरा पुत्र गोधन सिंह नि0 कोटद्वार रोड रामनगर 4. साहिल पुत्र इदरीश नि0 कोटद्वार रोड रामनगर

यह भी पढ़ें 👉  "पं. गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर मुख्यमंत्री धामी ने अर्पित किए श्रद्धासुमन"

 

 

5.गिरी पांडे पुत्र मदन पांडे नि0 पैठपड़ाव रामनगर नैनी0 6. जगत बिष्ट पुत्र त्रिलोक बिष्ट नि0 चोरपानी रामनगर नैनी0 7. गोपाल रावत पुत्र लक्ष्मण सिंह रावत नि0 इन्द्राकलोनी रामनगर 8. राजेन्द्र सिंह पुत्र जगत सिंह नि0 टेड़ा रोड रामनगर नैनी0 को एक ताश की ग़ड्डी व फड़ मे पड़े हुए कुल 9220 क रू0 बरामद हुए । जिस आधार पर थाना हाजा पर एफ0आई0आर0 नं0 135/24 धारा 13 जुआ अधि0 बनाम पंजीकृत किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  *जनपद में कानून का शिकंजा कसने को अपराध गोष्ठी में कड़े तेवर में दिखे एसएसपी प्रहलाद मीणा* *नशा, साइबर फ्रॉड व अवैध हथियार, अज्ञात महिला शिनाख्त पर सख्ती का आदेश* *हर थाने को जवाबदेह बनाकर अपराध पर नकेल कसने की तैयारी*

 

पुलिस टीम –
व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल
अ0उ0नि0 विजय कुमार
का0 संजय सिंह
का0 जसवीर सिंह
आई0आर0बी0 कर्म0गण