बांदा उत्तर प्रदेश क्राइम

खेत मे ट्यूबेल के पास लगे खंबे के सपोर्टिंग तार में उतरे करंट से एक ही परिवार के पिता व उसके दो पुत्रों की मौत।

Spread the love

खेत मे ट्यूबेल के पास लगे खंबे के सपोर्टिंग तार में उतरे करंट से एक ही परिवार के पिता व उसके दो पुत्रों की मौत।

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

बादा जिले से एक और दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमे करंट की चपेट में आने से एक पिता व उसके दो पुत्रों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खेत मे ट्यूबेल के पास लगे खंबे के सपोर्टिंग तार में उतरे करंट से ये हादसा हुआ है। वहीं एक ही परिवार की तीन लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बता दें कि पूरा मामला जनपद बांदा के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के परसौली गांव का है। यहां के रहने वाला दीपक यादव अपने पिता गोरेलाल व बड़े भाई अतुल के साथ खेतों में धान का बीज डालने आया था। तभी गुरुवार की शाम लगभग 5 बजे वह ट्यूबेल के पास लगे खंबे के सपोर्टिंग तार में उतरे करंट की चपेट में आ गया।

यह भी पढ़ें 👉  लामाचौड़ चौराहे पर कच्ची शराब की बिक्री पकड़ी गई, आबकारी टीम द्वारा विधिक कार्यवाही की गई

 

 

उधर कुछ दूर खड़े उसके पिता ने जब उसे सपोर्टिंग तार में चिपका देखा तो उसे बचाने के वो भी उसकी तरफ दौड़े और उसे छुड़ाने के प्रयास में पिता गोरेलाल भी करंट की चपेट में आ गए। इस दौरान खेत में ही मौजूद गोरेलाल के बड़े बेटे अतुल ने जब अपने भाई और पिता को करंट में चिपका देखा तो वह भी इन्हें बचाने के लिए दौड़ा और वह भी करंट की चपेट में आ गया।

यह भी पढ़ें 👉  नशे में थार को दौड़ाकर हुड़दंग मचाने वाले 02 युवकों को कालाढूंगी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

 

वहीं पास में मौजूद ग्रामीणों ने जब तीनों को करंट में चिपका देखा तो इन्हें बचाने के लिए दौड़े और किसी तरह इनको सपोर्टिंग तार से छुड़ाया और आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़*पुलिस कार्यालय में घुसकर पुलिस कर्मियों को अकड़ दिखाना भुवन पोखरिया को पड़ गया भारी* *मुकदमा हुआ दर्ज और हो गई गिरफ्तारी*

 

 

 

वही सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी आर.के. सिंह पुलिस बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारीयों ने भी मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया और पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।