उत्तराखंड क्राइम रामनगर

पंचायत चुनाव के दौरान रामनगर में हंगामा: बूथ पर विधायक और दरोगा के बीच तीखी नोकझोंक

Spread the love

पंचायत चुनाव के दौरान रामनगर में हंगामा: बूथ पर विधायक और दरोगा के बीच तीखी नोकझोंक

रामनगर, 28 जुलाई 2025:
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मतदान के दौरान रामनगर के ग्राम शंकरपुर बूथ पर उस समय माहौल गरमा गया जब स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट और मौके पर तैनात दरोगा राजवीर नेगी के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि विधायक ने मौके से ही पुलिस के उच्चाधिकारियों को फोन कर दरोगा को हटाने की मांग कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा सख्त, मुख्य सचिव ने दिए तकनीकी भीड़ प्रबंधन के निर्देश।

विधायक दीवान सिंह बिष्ट का आरोप है कि बूथ पर तैनात दरोगा द्वारा सुबह से ही मतदाताओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा था और उन्हें मतदान से डराया-धमकाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि ऐसे अफसरों के कारण मतदाता भयभीत हो जाते हैं और निष्पक्ष मतदान की प्रक्रिया बाधित होती है। जब विधायक ने इस मुद्दे पर दरोगा से बात की तो दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंच गया।

यह भी पढ़ें 👉  झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत, कई घायल – शिक्षा मंत्री ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश

विधायक बिष्ट ने कहा कि “अगर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मतदाताओं को डराकर या प्रभावित करके मतदान से रोकता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

सूचना मिलते ही एसडीएम प्रमोद कुमार, सीओ सुमित पांडे और कोतवाल अरुण सैनी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें 👉  "भ्रामक प्रचार और धमकी देने वाला ब्लॉगर बिरजू मयाल गिरफ्तार

इस संबंध में एसडीएम प्रमोद कुमार ने कहा, “सुबह के समय बूथ पर ज्यादा भीड़ होने की वजह से व्यवस्था बनाए रखने के लिए मतदाताओं से शांतिपूर्वक कतार में रहने को कहा गया था। यदि किसी प्रकार की अभद्रता या दुर्व्यवहार हुआ है तो उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।”