क्राइम देहरादून

मादक पदार्थों के डीलर युवाओं को नशे के लिए कर रहे हैं इस्तेमाल, 2 डीलरों को 13.41 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

नैनबाग  मादक पदार्थों के डीलर युवाओं को किस तरह नशे की तस्करी के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं इसका नजारा थाना कैंपटी के नैनबाग पुलिस चौकी क्षेत्र में देखने को मिला। दरअसल चेकिंग के दौरान पुलिस ने जीवनगढ़ विकासनगर के रहने वाले नौशाद और आजम को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 13.41 ग्राम स्मैक बरामद की है। पूछताछ में नौशाद और आजम ने पुलिस को बताया कि वह विकास नगर के रहने वाले शहजाद से स्मैक लेकर आए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  वनभूलपुरा पुलिस ने 12 घण्टे में किया चोरी का खुलासा* *चोरी किये सोने-चांदी के आभूषणों व नगदी के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार*

 

 

 

यह स्मैक उन्होंने नैनबाग के निकट पंतवाड़ी में किसी युवक को देनी थी। शहजाद ने उनको स्मैक तस्करी करने के बदले अच्छी खासी रकम देने का लालच दिया। रुपयों की लालच में आकर वह स्मैक तस्करी के लिए निकल पड़े। एसएसपी टिहरी नवनीत भुल्लर ने बताया कि दोनों आरोपियों को मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हम देवभूमि उत्तराखंड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने हेतु संकल्पबद्ध सीएम धामी।

 

 

 

आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। शहजाद के संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए थानाध्यक्ष अमित शर्मा को निर्देश दिए हैं। एसएसपी के मुताबिक वर्ष 2022 में टिहरी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के 31 केस दर्ज कर 32 नशे के सौदागरों को जेल पहुंचाया है।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत रामनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 3.040 कि.ग्रा. अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार"