हत्या मामला: 24 घंटे में चार आरोपियों को दून पुलिस ने किया” गिरफ्तार
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
विकासनगर के डूमेट में हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार हुए 04 आरोपियों को 24 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया गिरफ्तार घटना की सूचना पर एसएसपी ने मौके पर पहुँच कर खुद संभाली थी सर्च अभियान की कमान
मुख्य अभियुक्त विनीत पर लूट, डकैती, हत्या सहित विभिन्न आपराधिक घटनाओं के एक दर्जन से अधिक अभियोग अन्य राज्यों में है दर्ज
देहरादून- कल निर्मल सिंह तोमर पुत्र भगेल सिंह ग्राम डुमेट, थाना विकास नगर ने फोन के माध्यम से अवगत कराया की कुछ बदमाशों द्वारा उनके पिताजी तथा एक अन्य व्यक्ति को उनके घर के पास गोली मार दी है । सूचना से तत्काल उच्चाधिकारी गणो को अवगत कराते हुए प्रभारी निरीक्षक विकास नगर पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे मौके पर घटना के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि कल गाड़ी से आये तीन व्यक्तियों की मृतक के पड़ोस में रहने वाली महिला छम्मो देवी पत्नी रूप सिंह से जमीन के स्वामित्व को लेकर बहस हो रही थी, इस दौरान मृतक भगेल सिंह अपने पुत्र निर्मल तथा गांव के अन्य व्यक्तियों के साथ मौके पर पहुंचे, अपने आप को ग्रामीणों से घिरता देख उक्त व्यक्तियों द्वारा मौके पर ग्रामीणों पर फायर कर दिया, जिसमें मृतक भगेल सिंह तथा अतुल गंभीर रूप से घायल हो गये। इस बीच गांव के लोगों द्वारा उक्त व्यक्तियों को पकड़ने का प्रयास करने पर कार सवार व्यक्ति अपनी कार को मौके पर छोड़ कर मौके से कुछ दूरी पर एक अन्य व्यक्ति की स्कूटी लूट कर फरार हो गये। घटना के सम्बन्ध में मृतक के पुत्र निर्मल सिंह द्वारा दी गयी। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली विकासनगर पर मुकदमा दर्ज और स्कूटी लूट के सम्बन्ध में वादी अनिल द्वारा दी गयी तहरीर पर कोतवाली विकासनगर में मुकदमा दर्ज किया।
घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर उपस्थित अधिकारियों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली गई तथा अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु सभी थाना क्षेत्रो में नाकाबंदी कर तत्काल संघन चेकिंग करने के निर्देश दिये गये । अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु कोतवाली विकासनगर में अलग- अलग टीमों का गठन किया गया, गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी कैमरो को चैक कर सर्विलांस के माध्यम से भी अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी । पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही तथा चेकिंग के चलते घटना में शामिल दो अभियुक्तों शुभम पुत्र सुभे राम निवासी ग्राम सकोती थाना मवाना जनपद मेरठ उत्तरप्रदेश उम्र 24 वर्ष तथा पुनीत उर्फ विनीत पुत्र जगरेंस निवासी औरगं शाहपुर डिकी थाना मेडिकल मेरठ उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष को रायपुर पुलिस द्वारा IT पार्क क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तो की निशानदेही पर पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त की गयी पिस्टल को बरामद किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा रोहित पुत्र विजयराम तथा राहुल पुत्र शांति प्रसाद निवासी कालसी के कहने पर उक्त स्थान पर जमीन देखने जाने की बात बतायी गयी, जिस पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रोहित तथा राहुल को जीवनगढ़ शिव ट्रैडर्स के सामने आम के बाग के पास से गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त निटू निवासी बिजोपुरा मुजफ्फरनगर फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है।
पूछताछ का विवरणः- पूछताछ में अभियुक्त शुभम द्वारा बताया गया की वह तथा उसका साथी पुनीत पानीपत में शराब के ठेके में काम करते है। पुनीत उसे अपने एक साथी निटू निवासी मुज्फ्फरनगर से मिलने दिनांक 24-11-23 को अपनी कार होन्डा सिटी से मुज्फ्फरनगर ले गया तथा वहाँ से वह तीनो विकासनगर आये। नीटू ने उन्हें बताया कि उसके रिश्तेदार राहुल की विकासनगर क्षेत्र में डूमेंट बाड़वाला में जमीन है, जिसके सौदे की बात उससे चल रही है। विकासनगर में नीटू द्वारा उन्हे राहुल से मिलाया गया, जिसके बाद वे सभी डूमेंट बाड़वाला में राहुल की जमीन देखने मौके पर गये। इस दौरान वहाँ गांव के लोग इकट्ठा हो गये और उन्हे घेर लिया गया, जिस पर अभियुक्त विनीत द्वारा अपने पास रखी पिस्टल से गांव वालो पर फायर कर दिया, मौके पर गांव वालो द्वारा अभियुक्तों को पकडने का प्रयास करने पर उनके द्वारा अपनी कार को मौके पर ही छोड़ दिया तथा रास्ते में एक स्कूटी सवार को पिस्टल दिखाकर उसकी स्कूटी लूट ली और उस स्कूटी से मौके से फरार हो गये, परन्तु रास्ते में पुलिस की संघन चैकिंग को देखकर उनके द्वारा स्कूटी को कालसी क्षेत्र में काली मंदिर के पास जंगल में सडक के किनारे छोड दिया तथा पकडे जाने के डर से पिस्टल को मैगजीन सहित स्कूटी की डिग्गी में छुपा दिया। वहाँ से अभियुक्त मैजिक वाहन से देहरादून पँहुचे, जहाँ IT पार्क के पास पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान उनमें से 02 अभियुक्तो शुभम तथा पुनीत को पकड़ लिया तथा नीटू मौके से भागने में कामयाब हो गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1- शुभम निवासी ग्राम सकोती थाना मवाना मेरठ, उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष
2- विनीत निवासी औरंग शाहपुर डिकी थाना मेडिकल मेरठ, उत्तर प्रदेश, उम्र 28 वर्ष
3- रोहित निवासी ग्राम देसऊ त0- कालसी, देहरादून
4- राहुल निवासी ग्राम कैनोठा लकश्यार, थाना कालसी देहरादून
बरामदगी
1 -मौके से एक खोखा कारतूस 02 बुलेट
2–एक पिस्टल, 05 राउण्ड
3- कार HR32C 5735 सफेद रंग
4-स्कूटी UK07DC 3618