क्राइम धुमाकोट

85 किलो गांजे की तस्करी करने वाले एक आरोपी को धुमाकोट पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

जनपद पौड़ी की धुमाकोट पुलिस ने 85 किलो गांजा तस्करी होते हुए पकड़ा है। तस्करी करने के आरोप में कार चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ अवैध रूप से गांजे की तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तस्कर को जेल पहुंचा दिया है। पकड़े गए गांजे की कीमत बाजार में करीब 13 लाख रुपए बताई गई है। एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि धुमाकोट के थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मुखबिर के इशारे पर पुलिस ने एक कार को चेकिंग के लिए रोक लिया। तलाशी लेने पर कार से गांजा बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  तराई पश्चिमी वन विभाग की टीम में कच्ची शराब बनाने वाली तस्कर को पकड़ा

 

 

कार चालक की पहचान रणधीर सिंह निवासी सिविल लाइन मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पूछताछ में रणधीर ने बताया कि वह सस्ते दाम में गांजा खरीद कर पहाड़ी इलाकों में महंगे दाम पर बेचने का धंधा करता है। इस बड़ी कामयाबी पर एसएसपी ने थाना प्रभारी दीपक तिवारी और उनकी पूरी टीम को पीठ थपथपाते हुए शाबाशी दी है।