उत्तर प्रदेश क्राइम

रेलवे लाइन पर विवाहिता और किशोर के शव संदिग्ध हालात में पड़े मिले मौके पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये भेजा ।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

यूपी के सोनभद्र जिले के पलिया गांव के पास रेलवे लाइन पर विवाहिता और किशोर के शव संदिग्ध हालात में मिले। शव आसपास पड़े थे और शरीर का ऊपरी हिस्सा क्षत-विक्षत था। परिजन इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं। हिंदुआरी चौकी पुलिस को गुरुवार शाम सूचना मिली कि पलिया गांव के पास रेलवे ट्रैक पर दो शव पड़े हैं। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची।

मृतकों की पहचान बिछिया गांव निवासी संजय चौहान (17) व बाजूतारा गांव निवासी विवाहिता सोनी (27) के रूप में हुई। दोनों शव आसपास ही थे। आशंका जताई जा रही है कि किसी ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई है। पुलिस ने सूचना घरवालों को दी। सोनी के पति राजेश चौहान ने बताया कि वह सुबह काम पर चला गया था। जब लौटा तो घर पर दोनों बच्चे ही थे।

वह रेलवे लाइन तक कैसे पहुंची, इसकी जानकारी नहीं। सोनी को पांच साल का बेटा और तीन साल की बेटी है। उधर, किशोर के परिजन भी घटना से स्तब्ध हैं। हिंदुआरी चौकी प्रभारी बालेंद्र यादव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। शुक्रवार देर शाम हिंदुआरी में दोनों का अंतिम संस्कार हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का प्रहार: लग्जरी कार में 280 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार