उत्तराखंड क्राइम रामनगर

वन माफिया का साहस: खनन माफिया के खिलाफ वन प्रशासन की कड़ी कार्रवाई”

Spread the love

वन माफिया का साहस: खनन माफिया के खिलाफ वन प्रशासन की कड़ी कार्रवाई”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

आज दिनांक 13/04/2023को श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के निर्देशन में रामनगर रेंज और आम पोखरा रेंज की संयुक्त टीम मय एसओजी द्वारा कालूसिद्ध रास्ते पर 3 बाहनो को अवैध खनन कर भागते हुए पकड़ा तत्पश्चात नदी क्षेत्र में प्रवेश किया तथा देव घाट पर अवैध खनन चलने की सूचना पर पहुंचे तथा एक बैक कराहा को पकड़ लिया तभी सैकड़ों खनन माफिया द्वारा टीमों

यह भी पढ़ें 👉  टेढ़ा गांव की कमान अब लक्ष्मी रावत के हाथ, अंजू बिष्ट को दी करारी शिकस्त🔸

 

 

पर पथराव शुरू कर दिया जिसमे आम पोखरा रेंज का राजकीय वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है साहस का परिचय देते हुए पकड़ा गया वाहन गुलज़ार पुर वन चौकी पर कार्यवाही हेतु खड़ा कर दिया गया है अपराधियों पर कार्यवाही हेतु बन्नाखेड़ा चौकी पुलिस मैं एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पंचायत चुनाव में पति-पत्नी की ऐतिहासिक जीतकरनपुर-बेड़ाझाल क्षेत्र से शानदार प्रदर्शन