राजस्थान क्राइम

चालक की झपकी आने से  टकराई कार “: चार की मौत, दो घायल,

Spread the love

चालक की झपकी आने से  टकराई कार “: चार की मौत, दो घायल,

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

रावतसर-धन्नासर हाईवे पर गुरुवार सुबह भीषण हादसे में चार की मौत हो गई। आलू से भरे ट्रक को ओवरटेक करते समय कार चालक को नींद आने से ये हादसा हुआ। हादसे में मां-बेटी सहित चार की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए हादसे में मारे गए लोगों के शवों को मॉर्चरी में भिजवाया।जानकारी के अनुसार गांव मैलुसर सरदारशहर के रहने वाला परिवार खेत्रपाल मंदिर में धोक लगाने के लिए निकला था। सभी कार में सवार होकर खेत्रपाल मंदिर आ रहे थे। इस दौरान सुबह सात बजे रावतसर-धन्नासर के बीच हाईवे पर एक आलू से भरे ट्रक को ओवरटेकर करते हुए कार चालक को नींद आ गई।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़*पुलिस कार्यालय में घुसकर पुलिस कर्मियों को अकड़ दिखाना भुवन पोखरिया को पड़ गया भारी* *मुकदमा हुआ दर्ज और हो गई गिरफ्तारी*

 

 

इस कारण चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। एक गम्भीर घायल को रेफर किया गया है। वहीं दूसरे को मामूली चोट आई है।

मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं, सभी गांव मैलुसर सरदारशहर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल का सड़क सुरक्षा को लेकर स्पष्ट संदेश- नशे में वाहन चलाया तो खैर नहीं, 364 चालकों पर कार्यवाही, 18 वाहन सीज, 67 DL निरस्तीकरण।