कानपुर उत्तर प्रदेश क्राइम

दरिंदे किरायेदार की बर्बरता: मालकिन शिक्षिका को जलाकर की हत्या, आरोपी किरायेदार फरार”

Spread the love

दरिंदे किरायेदार की बर्बरता: मालकिन शिक्षिका को जलाकर की हत्या, आरोपी किरायेदार फरार”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

कानपुर के रायपुरवा क्षेत्र में किरायेदार ने ही संपत्ति के लालच में मकान मालकिन शिक्षिका की जलाकर हत्या की थी। वारदात के बाद से किरायेदार फरार है। पुलिस उसे गिरफ्तार करते ही वारदात का खुलासा कर सकती है। शिक्षिका का शव उसी के घर के अंदर जला हुआ मिला था।

वहीं, फोरेंसिक ने जांच के बाद हादसे में शिक्षिका की मौत होने की पुष्टि की थी। रायपुरवा के जीटी रोड स्थित छब्बालाल का हाता निवासी मंजू वर्मा (62) का बीते मंगलवार को घर के अंदर ही जला हुआ शव मिला था। जिस कमरे में मंजू का शव मिला था, उसके दरवाजे की बाहर से कुंडी लगी थी।

वहीं, दरवाजे पर एक नोट भी लिखा मिला था, जो हत्या की तरफ इशारा कर रहा था। पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। सूत्रों के अनुसार अब तक की जांच में सामने आया है कि मंजू के मकान की कीमत बहुत ज्यादा है। पुलिस के रडार पर मंजू का किरायेदार समेत दो लोग हैं, जो वारदात के बाद फरार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  यू-प्रिपेयर’ परियोजना: उत्तराखण्ड में आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए बड़े स्तर पर कार्य शुरू

डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रापर्टी पर कब्जे की नीयत से महिला की हत्या किए जाने की आशंका है। उन्होंने जल्द ही वारदात का खुलासा करने का दावा किया। बता दें कि फोरेंसिक टीम और डॉक्टरों के पैनल ने घर से मिली राख और हड्डियों की बुधवार को जांच की। पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों को किसी ज्वलनशील पदार्थ की गंध मिली थी