गोरखपुर उत्तर प्रदेश क्राइम

खतरनाक कोहरे में बस ने बाइक सवार को कुचला, मौत”

Spread the love

खतरनाक कोहरे में बस ने बाइक सवार को कुचला, मौत

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

गोरखपुर में कैंपियरगंज इलाके के महावनखोर के पास शुक्रवार की सुबह कोहरे की वजह से तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के मुताबिक, नवापार गांव निवासी संतोष चौहान (28) अपनी बाइक से कहीं जाने के लिए निकला था। अभी वह अमराहा के पास हाइवे पर पहुंचा था कि गोरखपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने रौंद दिया। हादसे की वजह कोहरा बताया जा रहा है।

हादसे के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना देने के साथ ही घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने की तैयारी में थे, लेकिन उसकी मौत हो गई। पास के अस्पताल में लेकर लोग गए, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पहचान होने के बाद पुलिस ने मृत युवक के परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दे दी।

यह भी पढ़ें 👉  नशे के खिलाफ अभियान: रामनगर पुलिस ने 103 पाउच कच्ची शराब के साथ 02 को किया गिरफ्तार।

 

गुलरिहा क्षेत्र के मोगलान सिरसिया उर्फ भरवलिया निवासी एक बुजुर्ग महिला सड़क दुघर्टना में घायल हो गई थी। घायल को बीआरडी मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया था, जिसकी इलाज दौरान रात में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, भरवलिया गांव निवासी रमपतिया (65) पत्नी स्व.रामअवध मौर्य 14 दिसंबर की दोपहर किसी काम से गुलहरिया बाजार गई थी, हनुमान मंदिर के पास बाइक के ठोकर मारने से घायल हो गई थी। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज दौरान देर रात मौत हो गई। गुलरिहा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी गृह भेज दी।

यह भी पढ़ें 👉  एंबुलेंस का दुरुपयोग: रामनगर में 58 किलो गांजा बरामद, दो गिरफ्तार