क्राइम नैनीताल हल्द्वानी

पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 52 पेटी अवैध शराब के साथ शराब तस्कर की गिरफ्तारी”

Spread the love

पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 52 पेटी अवैध शराब के साथ शराब तस्कर की गिरफ्तारी”

रोशनी पांडे – प्रधान संपादक

एसएसपी नैनीताल के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस निष्पक्ष/ पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने को है तैयार

काठगोदाम पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

01 शराब तस्कर को 52 पेटी अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार

प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के सकुशल आयोजन के लिए आदर्श आचार संहिता का कढ़ाई से पालन कराने के लिए सभी अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  "नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत नैनीताल में तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित"

 

 

प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन,  नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा श्री विमल मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में काठगोदाम पुलिस टीम द्वारा काठगोदाम गौलापार क्षेत्र में एक व्यक्ति के कब्जे से चिड़ियाघर के पास बने कमरे से 20 पेटी अंग्रेजी शराब एवं 32 पेटी देशी शराब कुल 52 पेटी शराब बरामद कर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना काठगोदाम के आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया

यह भी पढ़ें 👉  सोनम मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा।

 

 

गिरफ्तारी-
मनीष कुमार पुत्र गंगाराम निवासी रामलाल कॉलोनी गौलापार थाना काठगोदाम जिला नैनीताल

बरामदगी:-
1- अभियुक्त के कब्जे से 52 पेटी अवैध शराब बरामद हुई जिसमें
● 07 पेटियों में 120 अद्धे व 96 पव्वे 8pm व्हिस्की अंग्रेजी शराब
● 13 पेटियों में 168 अद्धे व 288 पव्वे naughty boys xxx रम अंग्रेजी शराब
● 20 पेटियों में 216 बोतल व 96 पव्वे दबंग देशी शराब
● 07 पेटियों में 84 बोतल पिकनिक देशी शराब
● 05 पेटियों में 12 बोतल व 192 पव्वे गुलाब देशी शराब

यह भी पढ़ें 👉  "स्कूल सुरक्षा को लेकर SSP नैनीताल ने बढ़ाई गश्त: अराजक तत्वों पर निगरानी"

पुलिस टीम

 

1- श्री विमल मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम
2- उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी चौकी खेड़ा
3- उ0नि0 फ़िरोज़ आलम प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम
4-उ0नि0 महेंद्र राज सिंह प्रभारी चौकी दमुवाडूंगा
5-कानि0 सुरेंद्र सिंह
6-कानि0 चन्दर सामंत
7-कानि0 संतोष कुमार
8-कानि0 योगेश कुमार
9-कानि0 बसंत टम्टा