भीमताल उत्तराखंड क्राइम

भीमताल पुलिस ने मेले में बिछड़ी बालिका को उसकी माता से मिलाकर लौटाई चेहरे की खोई मुस्कान।

Spread the love

*भीमताल पुलिस ने मेले में बिछड़ी बालिका को उसकी माता से मिलाकर लौटाई चेहरे की खोई मुस्कान।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

* प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भीमताल में चल रहे हरेला मेला को सकुशल संपन्न* कराए जाने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  SSP Nainital के निर्देशन में नैनीताल पुलिस जागरूकता कार्यक्रम चलाकर स्कूली छात्र छात्राओं को किया जागरूक।

 

 

उक्त मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु *श्री जगदीप सिंह नेगी थानाध्यक्ष* के नेतृत्व में भीमताल पुलिस टीम द्वारा हरेला मेला में सतर्क दृष्टि रखी गयी।
दिनांक 18 /7/ 2024 को *06 वर्षीय बालिका* जो कि अपनी माता से बिछड़ गई थी, पुलिस टीम द्वारा बालिका को ढूंढ कर *सकुशल उसकी माता के सुपुर्द* किया गया।
*माता द्वारा अपनी खोई ममता को पाकर भीमताल पुलिस का तहे दिल से आभार व्यक्त किया गया।*

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा पुलिस ने 01 सट्टेबाज को किया गिरफ्तार, मौके से नगदी व सट्टा सामग्री बरामद