उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

भीमताल पुलिस ने चोरी की वारदात का किया त्वरित खुलासा चोरी का सामान शत-प्रतिशत बरामद, चोर और कबाड़ी दोनों गिरफ्तार

Spread the love

भीमताल पुलिस ने चोरी की वारदात का किया त्वरित खुलासा

चोरी का सामान शत-प्रतिशत बरामद, चोर और कबाड़ी दोनों गिरफ्तार

 

रोशन पांडे प्रधान संपादक

*भीमताल पुलिस ने चोरी की घटना का किया त्वरित खुलासा*
*चोरी का माल शतप्रतिशत बरामद, चोर और खरीददार कबाड़ी दोनों भेजे जेल*

*श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में *चोरी की घटनाओं का त्वरित अनावरण एवं बरामदगी* हेतु प्रभावी सुरागरसी/पतारसी कर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रदान की 136.68 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति

उक्त आदेश के क्रम में *डॉ0 जगदीश चन्द्र, एसपी क्राइम ट्रैफिक नैनीताल के मार्गदर्शन* तथा *श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, पुलिस उपाधीक्षक भवाली के पर्यवेक्षण में श्री संजीत कुमार राठोड़, थानाध्यक्ष भीमताल के नेतृत्व* में थाना पुलिस टीम द्वारा थाना भीमताल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 52/25 धारा 303(2) बीएनएस *बनाम अज्ञात में कुशल सुरागरसी/पतारसी करते हुए तथा सीसीटीवी फुटेज* के आधार पर *चोरी के अभियुक्त जीवन भकरी व खरीददार कबाड़ी हितेश परगई को मय चोरी के सामान सहित गिरफ्तार* किया गया। अभियोग में धारा 303(2)/317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर अभियुक्तों को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL का देर रात्रि ऑपरेशन रोमियो अभियान – अराजकता पर लगाम, महिला सुरक्षा व यातायात अनुशासन को बल।

*नाम पता अभियुक्तगण-*

1. जीवन भकरी पुत्र तुला बहादुर भकरी निवासी मेल्छाम, तहसील थाना मेल्छाम, जिला हुक्ला, नेपाल, उम्र लगभग 50 वर्ष, वर्तमान में जून स्टेट, भीमताल, जिला नैनीताल।

यह भी पढ़ें 👉  "पं. गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर मुख्यमंत्री धामी ने अर्पित किए श्रद्धासुमन"

2. हितेश परगई पुत्र स्व. ललित मोहन परगई निवासी बाईपास रोड, भीमताल, जनपद नैनीताल, उम्र 28 वर्ष।

*बरामद माल-*
1. 26 अदद सरिया के टुकड़े
2. 03 अदद लोहे के गार्डर
3. एक टाइल कटर मशीन

*बरामदगी टीम-*
1. थानाध्यक्ष श्री संजीत कुमार राठोड़
2. उ0नि0 महेन्द्र राज सिंह
3. अ0उ0नि0 त्रिभुवन सिंह
4. कानि0 ललित आगरी
5. कानि0 जीवन कुमार
6. कानि0 जगजीत सिंह

*मीडिया सैल*
*नैनीताल पुलिस*